देश की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने सामने आने वाली कंपनियों को टक्कर देने एक के बाद एक अपडेट मॉडल निकालती रहती है। महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जिसने बोलेरो और स्कार्पियों जैसी ग्राहकों की सबसे चहेती गाडिय़ा मार्केट में उतारी हैं।
इतना ही नहीं जनता की मांग के अनुसार इनको अपडेट करने का काम भी कंपनी ने किया है। और नए नए लुक व फीचर्स एबीएस (Anti-lock Braking System), ईबीडी (Electronic Brake-force Distribution)-गाड़ी के संतुलन को बनाए रखने में सहायता भी करेगा के साथ कंपनी इन गाडिय़ों को ग्राहकों के सामने पेश करती रहती है। शायद यही वजह है कि आज भी यह दोनो गाडिय़ा लोगो के दिल और दिमाक से निकलती ही नहीं है।
बता दें कि इन दिनों महिंद्रा की बोलेरो फिर से चर्चा में है, वजह इस 7 सीटर बोलेरो को खूब पसंद किया जा रहा है। गाडिय़ो की चर्चाएं हो तो बोलेरो का नाम सबसे आगे लिया जा रहाह ै। न्यू महेंद्र बोलरो में आपको कई सारे न्यू टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले है ऐसा कहा जा रहा है और इसका इंतजार भी इसको चाहने वाले कर रहे हैं। नए लुक के साथ इसको पेश किया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है।