ज्यादातर सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी सीएनजी कारें मार्केट में उतार रखी हैं और लोगों को सीएनजी की गाड़ियां काफी पसंद आती है क्योंकि इनमें लंबी रेंज मिलती है। देश में सीएनजी की गाड़ियां तो बहुत है लेकिन अब सीएनजी की पहली मोटरसाइकिल भी आने वाली है।
जी हां सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी पहली सीएनजी बाइक पेश करने वाली है। यह टू व्हीलर बाइक 110 सीसी इंजन में देखने को मिलने वाली है और इसमें डिस्क और ड्रम दोनों ऑप्शन लॉन्च किये जा सकते हैं। बजाज की इस पहली सीएनजी बाइक में हमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीड मीटर और ओडोमीटर देखने को मिल सकते हैं।
बजाज सीएनजी बाइक की कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से BAJAJ CNG के सभी फीचर्स और कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से अधिक होने वाली है वही माना जा रहा है कि यह सीएनजी मोटरसाइकिल 18 जून 2024 को भारत में लॉन्च हो सकती है।