Bad news for Rewa railway passengers! This train will not run from June 12th
रीवा। रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली यात्री ट्रेन आगामी 12 जून से पुनः रद्द रहेगी। रीवा स्टेशन से चलने वाली इन दोनों यात्री ट्रेन का संचालन 12 से 19 जून तक नहीं होगा। उक्त अवधि में कटनी के समीप एनकेजे स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जायेगा। इस कारण रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत कई अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है। इस बाबत दक्षिण मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है।
गौरतलब है कि पिछले 10 महीने में इन दोनों ट्रेन को कई दफा निरस्तगी की मार झेलनी पड़ी है, जिसका खामियाजा यात्री भुगतते हैं। वर्ष 2023 में 3 से 25 अगस्त तक रीवा रेलवे स्टेशन में प्री- नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसके चलते रीवा आने-जाने वाली 8 यात्री ट्रेन निरस्त थीं।
इनमें रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन भी शामिल रहीं। इसके पश्चात 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक पुनः इन दोनों ट्रेन का संचालन रद्द किया गया, तब बिलासपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ। इसके उपरांत 21 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक और फिर अक्टूबर में भी दस दिन के लिए उक्त ट्रेन को रद्द किया गया।
फिर नवम्बर-दिसम्बर 2023 में भी कुछ दिनों के लिए ट्रेन रद्द रही। ऐसे ही, जनवरी 2024 में भी दोनों ट्रेन का संचालन स्थगित हुआ। अब एक बार फिर कुछ ऐसे ही कारणों से ट्रेन का संचालन स्थगित करने की स्थिति बन गई है। बार-बार इस प्रकार ट्रेन को स्थगित करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।