रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-22 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता ( वन डे ) में भाग लेने वाली रीवा संभाग की अंडर-22 खिलाडिय़ों की क्रिकेट टीम की घोषणा संभागीय चयनकर्ताओं शैलेन्द्र पाण्डेय व प्रदीप शुक्ला के द्वारा की गयी । टीम के कप्तान की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश की अंडर-19 टीम के सदस्य व सीधी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले वामहस्त बल्लेबाज आर्यन तिवारी को दी गयी है। पूर्व रणजी खिलाड़ी जगदीप बावेजा टीम के कोच होंगे जबकि देवेश शुक्ला को मैनेजर के रूप में टीम के साथ रहेंगे। टीम के बारे मे बताते हुये चयनकर्ताओं ने कहा कि इस बार संभाग की अंडर-22 टीम मे हमने कुछ नये खिलाडिय़ों को मौका दिया है।
टीम की बल्लेबाजी का आधार इस वर्ष लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूद्रांश सिंह होंगे। वहीं शिवांग कुमार, अनंत वर्मा एवं सोमदीप सिंह ने समय-समय पर अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी का दारोमदार अधीर प्रताप सिंह व अनंत दुबे पर रहेगा। विदित हो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-22 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मैच प्रदेश की क्रिकेट राजधानी इंदौर में खेले जा रहे हैं । प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये रीवा की टीम गत दिवस रेवांचल एक्सप्रेस से इन्दौर के लिये रवाना होगी ।
रीवा का पहला मैच 3 मई को उज्जैन के साथ होगा वहीं 4 मई को भोपाल एवं 5 मई को चंबल के साथ लीग मैच खेले जावेंगे। विजयी होने पर 7 मई को सेमीफाइनल व 9 मई को फाइनल मैच होगा। आरडीसीए के संरक्षक नागेंद्र सिंह, चेयरमैन केके सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना, सचिव कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, राजेश शुक्ला, दीपक कपूर एवं संजय सिंह सहित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, चयनकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों ने टीम को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी हैं।