सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Rewa.अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय(APSU Rewa) के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में 14 जनवरी को मैनेजमेंट फेस्टिवल में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान करने हेतु “मैडल सेरेमनी” का आयोजन किया गया, साथ ही 14 जनवरी के उपलक्ष्य में “मकर संक्रांति पर्व” भी विभाग के प्रांगड़ में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग के एल्युमिनी एमबीए प्रथम बैच के श्री कैलाश संथालिया व श्री दीपक पुरी थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एमबीए पाठ्क्रम के द्वितीय बैच के पुरा छात्र अरुण सोनी, डॉ श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय, सातवें बैच के मोहम्मद रफीक मनिहार, दशमें बैच के पुरा छात्र एवं पुरा छात्र संगठन एरोमा के उपाध्यक्ष डॉ राजेश जयपुरिया ग्यारहवें बैच के डॉ राहिल यूसुफ ज़ई, सहायक प्राध्यापक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक उपस्थित रहे।
इनके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरा छात्र विशेषकर आकाश मिश्र,आनंद तिवारी, रंजन केलकर, आशीष तिवारी, अमित सिंह, उमेश दुबे, विक्रांत द्विवेदी, सुधीर तिवारी, अमर गोस्वामी, रोशनी गुप्ता, सहाना परवेज,फरजाना खातून, आदि छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु मौजूद रहे। विभागध्यक्ष प्रो अतुल पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग के पुरा छात्रों को विभाग एवं विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग बताते हुए उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ने की बात की। सभी उपस्थित पुरा छात्रों ने विभाग से अपने जुड़ाव को बिल्कुल घर जैसा अपनापन निरूपित करते हुए छात्र छात्राओं की प्रगति में हर तरह का मार्गदर्शन एवं सहयोग देने की बात कही। तत्पश्चात अतिथिओं द्वारा सभी इवेंट में जीते प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया जिसमे पहला इवेंट लड़कियों की मैराथन दौड़ हुई जिसमे पहला स्थान श्रीतू मिश्रा व श्रुति मिश्रा ने अर्जित किया जबकि दूसरा स्थान सुषमा यादव व तीसरा निदा खान ने अर्जित किया। इन सभी प्रतिभागियों को एल्युमिनी दीपक पुरी ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
इसी तरह लड़कों की मैराथन दौड़ में क्रमशः तुषार पाण्डेय, अखिलेश पटेल व अजीत तिवारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार हेतु गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे इवेंट बिज़नेस क्विज में यूनिक ग्रुप को प्रथम, इ ट्रेज़र ग्रुप को द्वितीय व अजूबा ग्रुप को तृतीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ इन्हे एल्युमिनी श्री कैलाश संथालिया ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात तीसरा इवेंट टॉपिक प्रेजेंटेशन रहा जिसमे पहला पुरुस्कार प्रेजेंटर्स ग्रुप को, दूसरा पुरुस्कार यूनिक ग्रुप को व तीसरा पुरुस्कार बाहुबली ग्रुप को प्रदान किया गया, जिन्हे एरोमा के उपाध्यक्ष डॉ राजेश जयपुरिया ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। अगला इवेंट फंड एंड फ़ूड रहा जिसमे पहला पुरुस्कार हॉट फ्यूशन ग्रुप, दूसरा डी बीए दा ढाबा व तीसरा पुरुस्कार itiliaan cusines को प्रदान किया गया जिन्हे विभागाध्यक्ष प्रो अतुल पाण्डेय ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इसी तरह अगला इवेंट बक बक जैम रहा जिसमे आशय श्रीवास्तव, सर्वांगी शर्मा व राशिका कुंगवानी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार हेतु अमरकंटक विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ राहिल युसूफजई ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। अगला इवेंट आर्म रेसलिंग रहा जिसमे छात्राओं में पहला, दूसरा व तीसरा पुरुस्कार क्रमशः श्रुति मिश्रा, सुप्रिया तिवारी व शिवानी सिंह जबकि छात्रों में सूरज सिंह, सिद्धांर्थ भारती व शिवानंद तिवारी को क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का अगला इवेंट बूझो तो जाने रहा जिसमे डायरेक्शन ग्रुप, धुन के दीवाने व यारो की टोली ग्रुप को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह टर्न कोर्ट, वर्सटाइल डी बीए, फैंसी ड्रेस, सोलो सांग, ग्रुप सांग, माइम, सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस व 100 मीटर रेस हेतु सभी विजयी प्रतिभागियों को पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल पहनाकर अतिथिओं द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुछ चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी की गई।
इसके पहले विभाग के प्रांगड़ में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तिल के लड्डू, गुड़ मूंगफली की पट्टी व खिचड़ी खिलाकर सभी अतिथिओं का स्वागत किया गया।
मकर संक्रांति के अवसर पर छात्र छात्राओं, पुरा छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा पतंगबाजी का भी आनंद लिया गया, जिसमें स्वयं विभागाध्यक्ष प्रो अतुल पाण्डेय भी सपरिवार शामिल रहे।
उपरोक्त आयोजन में विभाग के शिक्षकों डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ आशीष पाण्डेय, डॉ आनंद सिंह, डॉ निधि श्रीवास्तव, डॉ दीपा सक्सेना, डॉ शेषपाल नामदेव, डॉ ईशा कौर राखरा, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ अलका डिगवानी, डॉ श्वेता होतवानी, डॉ पंकज सिंह एवं डॉ हर्षित सिंह का छात्र छात्राओं को सतत मार्गदर्शन एवं सक्रिय योगदान रहा ।।