APSU ends affiliation of these 7 careless colleges, future of students in danger
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने 7 निजी महाविद्यालयों की सम्बद्धता रोक दी है। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए। आदेश के मुताबिक सतना के मॉ पीताम्बरा कॉलेज नागौद, महात्मा गांधी कॉलेज, सोहावल, रीवा के श्री मंगलम महाविद्यालय, रतनगवां, सिंगरौली के आशा डिग्री कॉलेज पड़ेनिया, हाइटेक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजूकेशन बड़ोखर, सीधी के डीकेएस कॉलेज घोघरा की सम्बद्धता रोकी गई है। इन सभी महाविद्यालयों की मिलाकर करीब 20 लाख रूपये की सम्बद्धता शुल्क राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया। सम्बद्धता रोकने से पहले विश्वविद्यालय ने कई पत्र इन महाविद्यालयों को दिए परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंततः विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त कार्यवाही की है।