सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
जबलपुर/रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विवि की छात्रा रही व योग में डिप्लोमा कर चुकी श्वेता नेमा ने अपने खाते में एक और उपलब्धि को शामिल किया है। स्वेता ने कूर्मासन में 47 मिनट स्थिर होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। जिसके कारण उनका नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक में दर्ज हुआ। जबलपुर की रहने वाली श्वेता नेमा ने इसमें चयनित होकर जबलपुर सहित एपीएसयू के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। श्वेता नेमा को यह पुरस्कार योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और सक्रियता के लिए दिया गया है। आप सतत् निशुल्क निस्वार्थ भाव से योग की सेवाएं दे रही हैं। श्वेता नेमा विश्व कीर्तिमान रचियता हैं और सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के योग एवं आयुर्वेद विभाग से पीएचडी शोध छात्रा हैं। श्वेता नेमा को जनहितकारी सामाजिक कार्यो के लिए और स्वस्थ एवं शिक्षित समाज निर्माण में सहयोग के लिए पूर्व में गेस्ट ऑफ ऑनर , सरस्वती बाई दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल आइकॉनिक वूमन 2021 और मध्यप्रदेश भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञात रहे कि देश मे योग के क्षेत्र में आप अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं, रिसर्च स्कॉलर श्वेता कई विषयों और रोगों पर रिसर्च कर चुकी हैं, इनके रिसर्च पेपर यूजीसी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की इंडेक्स सहित कई इंडेक्स में पब्लिश एवं लिस्टेड हो चुके हैं। श्वेता राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की 50 से ज्यादा योग एवं आयुर्वेद के सेमिनार , वेबिनार एवं वर्कशॉप में भी हिस्सा ले चुकी हैं। आप पारिवारिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी बखूबी कर रही हैं। श्वेता के अनुसार
जो महिलाए अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए तथा जीवन की सभी बाधाओं से लड़ते हुए अपने सपनों का पीछा करती है और अपने आप को केंद्रित रखते हुए अपने
लक्ष्य तक पहुंचती हैं। वे महिलाएं ही दूसरों के लिए एक आदर्श, प्रेरणा और रोल मॉडल बनती है। हर महिला समाज में खुद का एक विशेष स्थान बना सकती है और दूसरों के लिए आदर्श और प्रेरणा बन सकती है जरूरत है तो बस एक दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय की।
00000000