Another complaint against Rewa SDM IAS Vaishali Jain:रीवा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र रीवा-10 में मतदान हो चुका है। मतदान में प्रयुक्त ईवीएम मशीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में रखी हैं। इन ईवीएम मशीन की सुरक्षा जिम्मेदारी एसडीएम वैशाली जैन को दी गई है। एसडीएम जैन की इस तैनाती का बसपा लोकसभा प्रत्याशी ने विरोध जताया है। इस संबंध में बसपा लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा है।
इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी भेजी गई है। पत्र में बसपा लोकसभा प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अवैधानिक तरीके से हथियाने के लिए एसडीएम जैन की नियुक्ति यहां करवाई गई है, जिनके द्वारा बसपा प्रत्याशी की माता कमला पटेल के ऊपर फ़र्जी प्रकरण कायम करवाया गया और अनाधिकृत तौर पर राजस्व के निर्णय देकर वादी-प्रतिवादी के रुप में फैसला करके पुलिस प्रकरण को प्रमाणित करने में सहयोग कर रही हैं।
उक्त आरोप लगाते हुए बसपा प्रत्याशी ने पत्र में लेख किया कि उक्त जानकारी पहले भी शिकायती पत्र में दी जा चुकी है। इसके बाद भी उन्हें ईवीएम की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया, जो बसपा प्रत्याशी को नुकसान पहुँचाने अपने पद का दुरुपयोग कर सकती हैं। इसके लिए उनके द्वारा ईवीएम में हेर-फेर भी की जा सकती है। ऐिसी आशंका जताते हुए बसपा प्रत्याशी ने एसडीएम जैन को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से तुरंत हटाने की मांग उठाई है।