ANJALI ARORA के लिए सुर्खियां बटोरना कोई नई बात नहीं है। वह आए दिन कोई न कोई VIDEO शेयर करती ही रहती हैं और वह चर्चा का विषय बन जाता है। उनके कई वीडियो इतने ज्यादा फेमस हुए की उन्होंने ANJALI ARORA को बड़ी बड़ी ACTRESS के टक्कर में का दिया। हाल ही में अंजलि ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसने सबका ध्यान खींचा है।
ANJALI ARORA ने वीडियो में शानदार नीला घाघरा (पारंपरिक भारतीय स्कर्ट) पहने हुए हैं और वह “लॉन्ग लाची” गाने पर बेहद ही खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/C3KTfPovx7w/?igsh=bXBvYXM0cGJzbGcz
Anjali Arora new viral video:अंजलि के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन बिल्कुल मनमोहक हैं। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस के लिए फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही अंजली अरोड़ा के चाहने वालो ने इसे इतना फेमस कर दिया अब हर कोई इस वीडियो की तलास में हैं।हालाँकि, कुछ यूजर्स ने उन्हें “मुनव्वर फारूकी” कहकर चिढ़ाया है। अन्य लोगों ने मजाक में उन्हें “उर्फी जावेद की बहन” भी कहा।
https://www.instagram.com/reel/C3KTfPovx7w/?igsh=bXBvYXM0cGJzbGcz
ANJALI ARORA VIRAL VIDEO ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और इसे 250,000 से अधिक बार देखा गया और उत्साही टिप्पणियों की झड़ी लग गई। प्रशंसक इस असाधारण डांसर के ऐसे कंटेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।