Anika Tripathi of Satna achieved big achievement
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.मदनलाल श्रीवास्तव अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला सीनियर) के अंतर्गत स्थानीय एमपीसीए क्रिकेट मैदान नंबर 2 मे रीवा एवं सतना की टीमों के बीच खेले गये दूसरे मैच में कंबाइंड डिस्टिक की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये 34 रनो से जीत दर्ज की। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि मंगलवार को खेले गये मैच में टास सीधी एवं सिंगरौली जिलों को मिलाकर बनी टीम कंबाइंड डिस्ट्रिक ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.मदनलाल श्रीवास्तव अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला सीनियर) के अंतर्गत स्थानीय एमपीसीए क्रिकेट मैदान नंबर 2 मे रीवा एवं सतना की टीमों के बीच खेले गये दूसरे मैच में कंबाइंड डिस्टिक की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये 34 रनो से जीत दर्ज की। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि मंगलवार को खेले गये मैच में टास सीधी एवं सिंगरौली जिलों को मिलाकर बनी टीम कंबाइंड डिस्ट्रिक ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कंबाइंड डिस्ट्रिक की आरंभिक बल्लेबाज इशिका सिंह केवल 5 रन के योग पर आउट हो गयी पर उसके बाद शांति सिंह एवं जानकी साकेत ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुये अपनी पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया पर इसके बावजूद 108 रन पर 9 विकेट गिर गये थे ऐसे में कंबाइंड डिस्ट्रिक की 10 वें क्रम की बल्लेबाज प्रिया सिंह ने जोरदार 20 रन बनाते हुये अपनी टीम के स्कोर को 130 रनों तक पहुॅचाया। शांति सिंह ने शंाति के साथ बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 33 रन बनाये जबकि जानकी साकेत ने भी उपयोगी 20 रनों की पारी खेली। सतना की स्पिन गेंदबाज अनिका त्रिपाठी ने सराहनीय गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरो में 29 रन देकर 6 विकेट हासिल किये पर उनका ये प्रयास भी अपनी टीम को जीत नही दिला पाया।
जीत के लिये मिले 131 रनों के सामने सतना की टीम ने जोरदार शुरूआत की तथा उनकी दोनो आरंभिक बल्लेबाजों अंशिका पाण्डेय एवं जान्हवी मल्होत्रा ने पहले विकेट के लिये 54 रन जोड़े। पर जैसे ही अंशिका पाण्डेय 18 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पहले विकेट के रूप आउट हुईं वैसे ही सतना की पारी का पतन शुरू हो गया व आने वाले नये बल्लेबाजा तू चल मै आया की तर्ज पर बल्लेबाजी करने लगे व 21 वें ओवर में मात्र 96 रन के स्कोर पर सतना की पूरी टीम आउट हो गयी।
स्पष्ट है कि मात्र 42 रनो के अंदर सतना के 9 विकेट धराशायी हो गये। सतना के 96 रनों में सर्वाधिक स्कोर 49 अतिरिक्त रनों का रहा। कंबाइंड डिस्ट्रिक की ओर से नियंत्रित गेंदबाजी करते हुये इशिका सिंह ने 4 विकेट लिये जबकि रचना यादव एवं शांति सिंह ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने 34 रनों की जीत दर्ज की। सतना दोनो मैचों में पराजित होकर खिताब की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस मैच में अंपायर आशीष मिश्रा एवं सुहैल खान रहे जबकि स्कोरर विकास सिंह थे। संभागीय टीम के चयन हेतु रीवा डिवीजन की महिला चयन समिति के सदस्य धीरेन्द्र शुक्ला मैच के दौरान उपस्थित रहे । आज 17 अप्रैल को स्व. मदनलाल श्रीवास्तव स्मृति अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियेागिता का निर्णायक मैच रीवा एवं कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमे जीत दर्ज करने वाली टीम चैंपियन होगी इस महत्वपूर्ण मैच में आशीष मिश्रा एवं सुहैल खान अंपायर होंगे जबकि स्कोरर विकास सिंह होंगे ।
००००००००००