Amazing work of officers in Rewa! ‘Lightning passed over water’: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर के रतहरी मोहल्ला के अकोला बस्ती में लोग पिछले 5-6 दिन से पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस मोहल्ले में होने वाली पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन बिजली का खंभा गाड़ने वाली टीम द्वारा तोड़ दिये जाने से सप्लाई का सारा पानी लोगों के घरों में लगे नलों में आने के बजाय आसपास के खेतों में भरने लगा है। पूरे मोहल्ले में पेयजल की किल्लत मच गई है।
लोगों द्वारा इस लापरवाही का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इस वार्ड के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता अशोक पटेल झब्बू बताया कि रतहरी में शिव ढाबा के पास पिछले दिनों बिजली के खंभे गाड़े जा रहे थे। खंभा गाड़ते समय घोर लापरवाही बरती गई। जहां से पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन गुजरी थी उसी के ऊपर खोदाई करके बिजली का का खंभा गाड़ दिया गये। इसके बाद टीम चली गई।
पेयजल पाइप लाइन फूटने का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उनके द्वारा किसी को सूचना भी नहीं दी गई। इस लापरवाही के कारण जहां आसपास खेतों में पानी भर रहा है वहीं लोगोंको पीने के लिए पानी की सप्लाई ठप हो गई है। नलों में पानी आना बंद हो गया है।
पाइप लाइन की लीकेज बंद करने का कोई प्रयास इस दौरान नहीं किया गया है। पाएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा भी पाइप लाइन की लीकेज बंद कर पेयजल की सप्लाई बहाल करने की कोशिश नहीं की गई है। एक तरफ फालतू पानी बह रहा है तो दूसरी ओर लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।