रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में आरंभ हुई अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-18) के पहले मैच में मेजबान रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सीधी जिले की टीम को 8 विकेटों से शिकस्त देकर जीत के साथ शुरूआत की। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव अरूण शुक्ला ने बताया कि पहले मैच में टॉस सीधी की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया किंतु रीवा के गेंदबाजों की नपी-तुुली गेंदबाजी के सामने सीधी की कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहीं तथा उनकी पूरी टीम 35वें ओवर में मात्र 72 रनों के योग पर आऊट हो गई। सीधी की ओर से जानकी साकेत के अतिरिक्त अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के स्कोर को पार नही ंकर सका। जानकी ने 24 रनों की पारी खेली वही अतिरिक्त के रूप में भी 27 रन मिले। रीवा की ओर से 9 खिलाडिय़ों के द्वारा गेंदबाजी की गई ऋचा सिंह ने 2 विकेट व अन्य सभी ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिये मिले 73 रनों के लक्ष्य को रीवा की बल्लेबाजों ने 10वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया तथा 8 विकेटों की शानदार जीत दर्ज की। महक सिंह ने सर्वाधिक 37 रन नाट आउट बनाये, वहीं दीपांशी शुक्ला ने 19 रन व आसमा साहू ने 12 रन बनाये। इस मैच में निशी मिश्रा एवं सुहैल खान अंपायर रहे, जबकि स्कोरर का दायित्व विकास सिंह के द्वारा उठाया गया। इस प्रतियोगिता में किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की महिला अंडर-18
क्रिकेट टीम का गठन किया जावेगा। अत: खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये संभागीय चयनकर्ता आशीष मिश्रा मैच के दौरान उपस्थित रहे।
————
सतना एवं सीधी की टीमे होंगी आमने-सामने आज 29 मार्च को प्रतियोगिता का दूसरा मैच खेला जावेगा जो सतना एवं सीधी टीमों के बीच होगा। यह मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम मे सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगा। जिसमें धीरेन्द्र शुक्ला एवं निशी मिश्रा अंपायर रहेंगे जबकि स्कोरर विकास सिंह होंगे।
००००००००००