रीवा। एयर फोर्स की टीम रीवा पहुंची है और जांच की है। बताया गया कि एयर फोर्स के जवान के साथ हुई घटना के बाद लखनऊ मुख्यालय से एयर फोर्स की एक टीम पूरे मामले की जांच के लिए गुढ़ पहुंची। गुढ़ पुलिस के साथ एयर फोर्स की टीम ने जवान के साथ हुई मारपीट व लूट के घटना स्थल का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के मुताबिक घायल एयर फोर्स के जवान का उपचान लखनऊ में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है, जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक एयर फोर्स के जवान रजनीश गौतम होली के दूसरे दिन 26 मार्च की सुबह गुढ़ थाना क्षेत्र के रानी बाग के समीप अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले थे। बताया गया कि स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वाक के लिए निकले तो उन्होंने सड़क किनारे पड़े घायल जवान को देखा और सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवा दिया। जहा से उसे लखनऊ परिजन ले गए और वही उसे होश आया और पूरी घटना की जानकारी उसने दी। जवान के साथ हुई घटना के बाद अब पर मामला तूल पकड़े हुए और रीवा पुलिस के कान खड़े हो गए है।
अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार एयर फोर्स का जवान अपने दोस्तों के साथ घूमने वह सोना का शौकीन था और इसे देख उसके दोस्तो की नियत ही डोल गई और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
एयर फोर्स जवान रजनीश गौतम 6 की मॉ ने घटना के संबंध में गुढ़ थाना में शिकायती आवेदन दिया था। पीड़ित की माँ ने बताया था कि वह किसी कार्यक्रम में गया था, जहां से लौटते समय घायल अवस्था में सड़क किनारे मिला। एयर फोर्स की टीम जांच के लिए आई थी। स्वस्थ होने के बाद जवान के बयान के आधार पर स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
विवेक लाल
एएसपी रीवा