All India organization ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) ने भारत में बिना लाइसेंस के ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं की बिक्री की अनुमति देने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर पुनः विचार करने को कहा।
देश के स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के अध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए एक विस्तृत ज्ञापन में, AIOCD ने संज्ञान मे लेने का आग्रह किया।
AIOCD के अध्यक्ष, जेएस शिंदे और महासचिव, राजीव सिंघल ने कहा कि यह प्रस्ताव सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उलंघन करेगा।AIOCD ने कहा कि ओटीसी दवा बिक्री की अनुमति देने से गंभीर खतरे पैदा होते हैं, जैसे कि….
– नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ेगा
– प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं का बढ़ता जोखिम जो प्रमुख हैं
– नकली दवाओं का प्रसार बढ़ेगा
– स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में देरी होना संभव हैं
– दवा की अधिक मात्रा के कारण बीमारियों के बढ़ने की आसंका
– अपर्याप्त फार्माकोविजिलेंस उपाय
इन सभी खतरो से जनता भी अछूती नही रहेगी
जिले के सैकड़ों केमिस्टों की सदस्यता के साथ, तथा स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की अखंडता को कमजोर करने वाले किसी भी प्रस्ताव का AIOCD दृढ़ता से विरोध करता है।
दवा विक्रेता संघ ज़िला रीवा