सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल. कांग्रेस ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। गुना, विदिशा एवं दमोह में भी मुकाबले तय हो गए हैं। हालांकि ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीट पर सहमति नहीं बनने के कारण नाम रोके गए हैं। कांग्रेस ने खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन के सदस्य सपा को दी है। 1980 एवं 1984 में राघवजी के मुकाबले चुनाव मैदान में थे। दोनों बार राघवजी को हराया। लगातार दूसरी बार सांसद बने। 1989 में तीसरी बार राघवजी ने हरा दिया। 1991 में प्रतापभानु का सामना भाजपा के राष्ट्रीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी से हुआ। इस चुनाव में भी प्रतापभानु हार गए। 1991 में ही विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान की एंट्री भाजपा प्रत्याशी के रूप में हुई। शिवराज ने प्रतापभानु शर्मा को हराया।अब 33 साल बाद एक बार फिर दोनो उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
मुरैनाः कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के भाई नीटू, पूर्व विधायक बलवीर दण्डोतिया एवं विधायक पंकज उपाध्याय के नाम शामिल हैं। सीईसी की बैठक में इनके नामों पर चर्चा भी हो चुकी है। इस सीट से बैजनाथ कुशवाहा का नाम भी चर्चा में है।
ग्वालियरः पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी और पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नाम की चर्चा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बाबूजी के पक्ष में हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रवीण पाठक के पक्ष में। खण्डवाः पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का नाम इस सीट से है, लेकिन वे अनिच्छा जाहिर कर चुके हैं। यदि महिला कोटा चला तो इस सीट पर सुनीता सकरगाय के नाम पर सहमति बन सकती है। हालांकि पूर्व सांसद तारांचद पटेल के बेटे नरेन्द्र पटेल का भी नाम चर्चा में है।