भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसके चलते तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है, वहीं इसी के सहारे कई नई कंपनियां भी मार्केट में कदम रख रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अदानी ग्रुप की तरफ से भी एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च किया जा सकता है।
अदानी ग्रुप लेकर आ रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर खबरें वायरल हो रही है कि अदानी ग्रुप की तरफ से OLA और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह Adani Green Electric Scooter आने वाला है। इस स्कूटर में 12 KWh की दमदार लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है और यह स्कूटर लगभग 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।
क्या होगी Adani Green Electric Scooter की कीमत
खबरों के मुताबिक इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 280 से 300 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। Adani Green Electric Scooter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 70 हजार के आसपास हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि अदानी ग्रुप की तरफ से इस स्कूटर को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये खबरें महज अफवाह भी हो सकती हैं।