रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छोटी पांती टोला में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुतिया द्वारा दो बिल्ली के बच्चे को जन्म दिए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि चिकित्सक इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं लेकिन पालक इस बात का दावा कर रहे हैं कि यह बच्चे कुतिया के ही हैं। बहरहाल इस खबर के सामने आने के बाद पालक के घर में ग्रामीण सहित आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जमा हो रही है और लोग इसे कलियुग से जोड़ रहे हैं। हालांकि वेटरनरी चिकित्सकों की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि यह बच्चे कुतिया के हैं या फिर नहीं। इस संबंध में वेटरनरी चिकित्सकों ने गुरुवार को जांच कराए जाने की बात कही है। वहीं इस मामले को लेकर गांव सहित आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह है पूरा मामला… इस संबंध में जानकारी देते हुए रामपाल पटेल निवासी छोटी पांती थाना गोविंदगढ़ सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में पालतू कतिया जो कि ढाई वर्ष की है और उसका नाम सिल्लू है। उसने तीन बच्चे दिए हैं। जिसमें से दो बच्चे बिल्ली की तरह हैं और बिल्ली की तरह उनकी आवाज भी निकलती है। वहीं एक बच्चा कुत्ते की तरह है। कुत्ते की तरह बच्चे की आंख अभी नहीं खुली है, जबकि बिल्ली की तरह वाले बच्चों की आंख खुल गई है और वह कुतिया के साथ ही रहते हैं। कुतिया भी इन बच्चों को अपने से अलग नहीं करती है। इसके पहले भी कुतिया ने बच्चा दिया था लेकिन इस बार दो बच्चे बिल्ली के बच्चे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि कुतिया को बच्चा देते किसी ने नहीं देखा लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह बच्चे कुतिया के ही हैं।
फीडिंग भी कर रहे: इस संबंध में रामपाल ने बताया कि बिल्ली की तरह दिखने वाले दोनो बच्चे कुतिया का ही दूध पीते हैं। इसके अलावा उन्हें बाहर से कुछ खाना के रूप में नहीं दिया जाता है। किसी के पास आने पर वह उसे काटने के लिए दौड़ती है। उनके घर में 10 वर्षीय बिटिया राशि पटेल का लगाव हमेशा से कुतिया से ज्यादा रहा है, जिससे कृतिया राशि को ही अपने पास जाने देती है और अपने तीनों बच्चों को टच करने देती है। इन सब बातों को लेकर रामपाल व उसके घर के सदस्य हैरान हैं।
तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं : इस मामले को लेकर जहां एक और ग्रामीण इसे कलियुग से जोड़ रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे असंभठ बता रहे हैं। उनका कहना है कि से सकता है कि कृतिया के बच्चों के जन्म के समय पास ही किसे विश्ले बच्चों को जन्म दिवा से और यह रेंगते हुए कुतिया के पास आ गये हैं। सभी लोग अपने-अपने कठास लगा रहे हैं। पशु विकिता अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि वैज्ञानिक रूप से यह संभव नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि ग्रामीणों के इस दाटे पर डीएनए टेस्ट से ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
मामला संज्ञान में नहीं है, वैज्ञानिक रूप से यह संभव नहीं है लेकिन यदि ग्रामीणों का दावा है तो इस संबंध में गुरुवार को टीम भेजकर आंच कराई जाएगी।
डॉ. राजेश मिश्रा, उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाएं
कृतिया का बिल्ली के बच्चों को जन्म देना संभव नहीं है। ऐसे मामले पूर्व में ही सामने आए हैं कि पालक ने दावा किया कि कुतिया ने बिल्ली के बच्चों को जन्म दिया है लेकिन डीएनए टेस्ट में सब स्पष्ट हुआ। यदि ऐसा दावा कर रहे हैं तो इसकी जांच की जानी चाहिए।
डॉ. जीतेन्द्र सिंह राजौरिया, वेटरनरी चिकित्सक