सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
अपनी मांगों को लेकर मऊगंज के शासकिय शहीद केदारनाथ महाविध्यालय के विधि के छात्र- छात्राए 42 डिग्री तापमान में कालेज के प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे हैं। इस दौरान गर्मी की वजह से एक छात्रा अचेत हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया है । छात्रों की मांगे सुनने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा है।
धरने पर बैठे छात्र छात्राओं का आरोप है की महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही की वजह से विवि पाठ्यक्रम की मान्यता समाप्त हो चुकी है। मान्यता न होने के कारण अधिवक्ता के रूप में अधिकृत होने से स्टेट बार द्वरा लायसेंस दिनांक 16 मई 2024 से जारी नहीं किया जा रहा है।
छात्राओं ने कहा की माध्यप्रद मे सिविल जज की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम 3 वर्ष की अधिवक्ता पेशे के रूप होना अनिवार्य है लेकिन लायसेंस जारी न होने के कार कोई भी प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं जिससे सिविल जज की परीक्षा में शामिल नहीं हों सकते जिससे हमारा भविष्य अन्धकार में है।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विधि पाठ्यक्रम में केदारनाथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ प्रवेश से वंचित हैं। नवीन प्रवेश नहीं लिया जा रहा है जिससे महाविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के पूर्व, अध्ययनरत, आगन्तुक छात्रा-छात्राएं जिनका भविष्य अन्धकार मय हो चुका है। जिस कारण से हम समस्त छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण- अनशन में बैठे है। अनशन कर रहे छात्र-छात्राओ की मांग है की उनका लाइसेंस बनवाया जाए और प्रवेश शुरू किया जाए।