In this hotel of Rewa, the lift started without closing the door and fell down, the businessman including 6 members of his family:रीवा में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया, हालांकि इसमें किसी प्रकार जन हानि नहीं हुई लेकिन इसमें होटल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बृजवासी ज्वेलर्स के संचालक योगेश अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 19 मई 2024 को हमारी फैमिली किटी पार्टी रेलवे स्टेशन मोड़ स्थित होटल नम: कोर्ट यार्ड में रात 8.30 बजे से होटल के रूफटॉप रेस्टोरेंट में थी। रात में 11.15 बजे हम सभी पार्टी खत्म करके लिफ्ट से उतर रहे थे तो लिफ्ट अचानक ही बिना दरवाजा बंद हुए चल पड़ी और एकदम तेजी से ग्राउंड फ्लोर में आकर भड़ाम से गिर गई और लिफ्ट में धुआं एवं धूल का गुबार भर गया।
भगवान की बहुत कृपा थी किसी भी सदस्य को ज्यादा चोटें नहीं आई कुछ सदस्यों को पैरों और सर में झटके लगे पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी। भगवान की कृपा से हम सभी किसी तरीके से लिफ्ट से बाहर आए। होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी जाने पर उन्होंने इसको गंभीरता से नहीं लिया और उसको टालने की कोशिश की।
उक्त होटल के मालिक से भी संपर्क करने की कोशिश की गई जो कि होटल में ही मौजूद थे और उनके स्टाफ द्वारा उन्हें कई बार बुलवाने भेजा गया पर उन्होंने नीचे आकर के हम लोगों से मिलना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहाकि सभी लोगों को यह अवगत कराना और सावधान करना पड़ रहा है कृपया उक्त होटल नम: कोर्ट यार्ड में जाने से बचें क्योंकि यह हादसा आज हमारे साथ हुआ है कल और किसी के साथ भी गंभीर रूप से घटित हो सकता है।