रीवा। संभाग के विभिन्न जिलो एवं दूरस्थ कस्बों में छिपी हुई क्रिकेट प्रतिभा को सामने लाने के उद्येश्य से रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 27 मई से रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में प्रात: 7 बजे से क्रिकेट प्रतिभा खोज चयन ट्रायल आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें 12 से 19 वर्ष की आयु के बीच के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। आरडीसीए के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बल्लेबाजों, स्पिन गेंदबाजों एवं मध्यम तेज गेंदबाजों के लिये अलग-अलग दिनों मेें ट्रायल आयोजित किया जावेगा।
जिसके अनुसार 27 मई को सुबह 7 से 11 बजे तक व उसके बाद सायं 3 से 6 बजे तक 12 से 15 वर्ष की आयु के बल्लेबाज खिलाडिय़ों का चयन किया जावेगा । अगले दिन 26 मई को सुबह 7 से 11 बजे तक व उसके बाद सायं 3 से 6 बजे तक 16 से 19 वर्ष की आयु के बल्लेबाज खिलाडिय़ों का चयन किया जावेगा । 29 मई को सुबह 7 से 11 बजे तक 12 से 15 वर्ष की आयु के बीच के स्पिन गेंदबाज व उसके बाद सायं 3 से 6 बजे तक 16 से 19 वर्ष की आयु के बीच के स्पिन गेंदबाजों का का चयन ट्रायल आयोजित होगा।
अंतिम दिन 30 मई को सुबह 7 से 11 बजे तक 12 से 15 वर्ष की आयु के बीच के मध्यम तेज गेंदबाज व उसके बाद सायं 3 से 6 बजे तक 16 से 19 वर्ष की आयु के बीच के मध्यम तेज गेंदबाजों का का चयन ट्रायल आयोजित होगा। यह ट्रायल रीवा डिवीजन के पूर्व विशेषज्ञ खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन व संचालन में आयोजित होगा। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इस ट्रायल में भाग लेने हेतु एक फार्म जारी किया गया है।
जिसे मोबाइल नंबर 9589687058 पर अथवा एसोसिएशन के स्टेडियम स्थित कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है तथा भाग लेेने के इच्छुक प्रतिभागी उक्त फार्म को भरकर 25 मई तक एसोसिएशन के कार्यालय अथवा दिये गये मोबाइल नंबर पर व्हाटसएप कर भेज सकते हैं। आरडीसीए के द्वारा रीवा संभाग के सभी उदयीमान खिलाडिय़ों से अनुरोध किया गया है कि वो 27 मई से विश्वविद्यालय स्टेडियम मेें आयोजित होने वाले उक्तानुसार ट्रायल में शामिल होकर उसका लाभ उठायें।