कटनी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा पुलिस कार्यालय कटनी के औचक निरीक्षण हेतु आगमन हुआ। आगमन पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन व अति.पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने पुष्प गुच्छभेंट कर स्वागत किया। आगमन पश्चात् पुलिस कार्यालय के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों द्वारा सलामी दी गयी। सलामी पश्चात अति.पुलिस महानिदेशक श्री जोगा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय कटनी के परिसर में वृहत वृक्षारोपण किया। श्री जोगा द्वारा आम का पौधारोपण किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पौधारोपण किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक मनोज केडिय़ा, सीएसपी कटनी व डीएसपी अजाक रितेश शिव द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारपण किया तथा पर्यावरण को हरित बनाने का संदेश दिया।
nn
nn
nn
nयोगी आदित्यनाथ ने हरिहर तीर्थ धाम आने की सहमति जताई
nकटनी। विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने गोरक्ष पीठाधीश्वर, सनातन हिंदू संस्कृति के अग्र संवाहक, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर विजयराघवगढ़ में निर्मित होने वाले हरिहर तीर्थ के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारकर अनुग्रहीत करने का आग्रह किया एवं योगी जी को जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री योगी ने इस तीर्थ निर्माण के बारे में पूरी जानकारी ली। पूर्व मंत्री विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने गोरक्ष पीठाधीश्वर यूपी के सीएम योगी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही विधायक श्री पाठक द्वारा उन्हें 12 जून को होने वालें हरिहर तीर्थ निर्माण के भूमि पूजन में साक्षी बनने के लिए आग्रह किया। विधायक श्री पाठक द्वारा हरिहर तीर्थ धाम निर्माण के संबंध में सीएम योगी को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की बंजारी स्थित राम राजा पर्वत पर भगवान परशुराम जी की अष्टधातु की 108 फुट ऊंची प्रतिमा, भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप, श्री रामलला का अद्भुत मंदिर, नौ देवियों, द्वादश ज्योतिर्लिंग, माता शबरी, निषाद राज की मूर्तियों की स्थापना कराई जाएगी।
nn
nn
nn
nn
nकटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला 15 मई से 15 जून तक चलेगा जिसमे सांस्कृतिक मंच भी दिया गया है। इस मंच मे देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है तो वही स्थानीय कलाकारों को भी बढावा मिल रहा है। वही विजयराघवगढ़ महोत्सव में कृष्ण संस्थान वृन्दावन श्रीधाम मंडली द्वारा सुंदर राम लीला का मंचन रोजाना प्रारंभ है। इसी तारतम्य मे जबलपुर से आए भजन गायक कलाकार मनीष अग्रवाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमे सैकडों धार्मिक गीत गाए गये। विजयराघवगढ़ महोत्सव मेला कार्यक्रम मे पहुचे मनीष अग्रवाल का स्वागत सम्मान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यस पाठक ने किया।
nn
nn
nn
n
nn
कटनी जिला प्रशासन से जांच की बात कही है
nकटनी। विश्व पर्यावरण दिवस पर माधवनगर जागृति पार्क में वृक्षारोपण करने कटनी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खुजराहों के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की दमोह जिले के स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनने के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। वही वी.डी.शर्मा ने यह भी कहा की उन्हें यह भी पता चला की इस स्कूल से जुड़े लोग इसी स्कूल की दो टीचरो को हिंदू से खान बना दिया गया, ये सभी लव जिहादी है, यहां की हिंदू टीचर का धर्मान्तरण कर उन्हें मुस्लिम बनाया गया है। इतना ही नहीं स्कूल के संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन के सबूत भी मिले है। इनका जो जिहादी साम्राज्य खड़ा हुआ है ये सभी टेरर फंडिंग से साथ जुड़े हुए हैं।
nn
nn
nn
इन सभी का कनेक्शन कहीं ना कहीं अन्य जिले के लोगों से जुड़े हुए हैं। कटनी पहुंचे खुजराहों के सांसद वी डी शर्मा ने यह भी कहा की पिछले दिनों जबलपुर हाई कोर्ट से एनआईए ने जिस वकील को पकड़ा था उनके संबंध कटनी जिले के अल्पसंख्यक से जुड़े हुए है जिसकी जांच के लिए जिला प्रशासन से भी मांग की है की है की इनके संबंध किन किन लोगो से है इसकी जांच की जाए और ये सभी लव जिहादी है। साथ ही दमोह की घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अलर्ट है। वे इस मामले में गंभीरता से एक्सन ले रहे है और वह दमोह के जिला प्रशासन और कटनी के जिला प्रशासन से भी मांग करते है की इस तरह के लव जिहाद से जुड़े सभी लोगो की जांच कराए और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। वही सांसद वी डी शर्मा से पत्रकारों द्वारा उज्जैन मे आंधी तूफान से सप्तऋ षि की मूर्तियां टूटने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है और कमलनाथ सिर्फ झूठ बोलते है और यह प्रकृति आपदा के चलते हुआ है और इस तरह की झूठी बयानबाजी कर कांग्रेस सुर्खियों में बने रहना चाहती है।