This team was declared T-20 champion, big legends bowed down:रीवा। डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. जेएन भाया टी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में इंदौर एवं शहडोल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे एक बार फिर प्रदेश क्रिकेट में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये इंदौर की टीम ने शहडोल को 21 रनों से पराजित करते हुये विजेता बनने का गौरव हासिल किया। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि फाइनल मैच में टॉस जीतकर शहडोल ने इन्दौर को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया।
इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये एक बार फिर 200 का स्कोर पार किया व निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 209 रनों का चुनौतीपूर्णस्कोर बनाया। इन्दौर के सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अनुभवी शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली उनके अतिरिक्त हर्ष गवली ने 43 रन, सागर सोलंकी ने 35 रन एवं कुलदीप गेही ने 32 रन बनाये। शहडोल की ओर से अक्षय मिश्रा ने 2 विकेट लिये।
जीत के लिये मिले 210 रनों का पीछा करते हुये शहडोल के बल्लेबाजों ने भी सराहनीय खेल दिखाया पर वह जरूरी लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गये व उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। शहडोल की ओर से देवांश विश्वकर्मा ने 46 रन, राज डाबी ने 42 रन नॉट आउट बनाये। इन्दौर केलिये गेंदबाजी करते हुये लकी मिश्रा एवं आकाश राजावत ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार फाइनल मुकाबले को 21 रनों से जीतते हुये इंदौर खिताब जीता।
फाइनल मैच के अंपायर पुष्पेंद्र भदौरिया, प्रेमशंकर भार्गव थे, टीवी अंपायर कमलेश शुक्ला रहे जबकि स्कोरर पवन तिवारी थे। फाइनल मैच के समाप्त होने के उपरांत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपविजेता टीम शहडोल को उपविजेता ट्राफी तथा इन्दौर टीम को स्व. जेएन भाया ट्राफी प्रदान की गई।
शहडोल के मासूम रजा एवं इंदौर के सागर सोलंकी को मैच का सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया। जबकि इन्दौर की ओर 63 रनों की पारी खेलने वाले शुभम शर्मा को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम में मैच के आज्वर श्याम दुबे, मध्यप्रदेश सीनियर टीम सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अनूप सबनिस, चयनकर्ता सचिन धौलपुरे, अजय राजपूत, जफर अली के अतिरिक्त मध्यप्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान ब्रजेश तोमर, संजय पाण्डेय, आरडीसीए के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं संजय सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव, सह सचिव अरूण शुक्ला, वरिष्ठ खिलाड़ी फरीद खान, अनुराग सेठी, जिला क्रिकेट संघ सतना के सचिव आनंद सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र शुक्ला, सहित कई पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी, खेल प्रेमी समुदाय उपस्थित रहा ।