Electricity will be cut in these houses in Rewa from morning, big danger in these areas:बिजली बकायादारों से वसूली के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। शनिवार से अभियान शुरू करने जा रही है। 20 टीमें कनेक्शन काटेंगी। अब पहले जैसी कार्रवाई नहीं होगी। टीमें ट्रांसफार्मर वार कनेक्शन काटेगी। एक ट्रांसफार्मर में जितने भी बकायादार होंगे पहले सब का कनेक्शन काटा जाएगा। फिर आगे टीम बढ़ेगी।
ज्ञात हो कि चुनाव के कारण विद्युत विभाग ने अप्रैल महीने में कनेक्शन काटने का अभियान नहीं चलाया। सभी कर्मचारी चुनाव कराने में व्यस्त रहे। यही वजह है कि इस महीने विद्युत विभाग शहर संभाग की टीम जोर शोर से मैदान में उतरने की तैयारी में है। अप्रैल पेड मई में विद्युत विभाग शहर संभाग को 25 करोड़ रुपए का टारगेट मिला है। लक्ष्य की वसूली के लिए टीम ने कमर कस ली है।
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा ने 20 टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को बकायादारों की लिस्ट थमा दी गई है। सुबह 6 बजे से ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। एगी। यदि सुबह उठने पर घर की बिजली गुल मिले तो समझ जाइए कि कार्रवाई हो गई है। बिना शिकायत किए सीधे बिल जमा करने के लिए ही उपभोक्ताओं को दौड़ लगाना होगा।
अब इस पैटर्न पर की जाएगी कार्रवाई
पहले विद्युत विभाग कहीं भी बकायादारों के कनेक्शन काटने पहुंच जाती थी। कोई भी सिस्टम नहीं था। फीडर के अनुसार सूची उपभोक्ताओं की टीम को मिल जाती थी। टीम बकायादारों के घरों पर पहुंच कर कनेक्शन काटती थी। अब इसमें थोड़ी बदलाव किया गया है। अब ट्रांसफार्मर वारकार्रवाई चलेगी। एक एक ट्रांसफार्मर से जुड़े बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। पहले ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी बकायादारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके बाद ही टीम की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। 2 हजार से ऊपर वाले सभी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अप्रैल में जमकर हुई बिजली की खपत
अप्रैल में गमी ने कहर बरपाया था। इसके कारण यरों में जमकर एसी, कूलर चले। बिजली का जमकर उपयोग हुआ। यही वजह है कि मई में डिमांड 25 करोड़ तक पहुंच गई। अब इस बिल की वसूली के लिए टीम शनिवार से मैदान में उतर रही है। सभी बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। अप्रैल में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी।
उपभोक्ता यदि परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द बिल जमा कर दें। 20 टीमें बनाई गई हैं। शनिवार से बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई कोले कर अभियान शुरू किया जा रहा है।
नरेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग, रीवा