Merit of B.Ed, M.Ed, B.P.Ed released, check immediately:रीवा। जिले के महाविद्यालयों में बीएड, एमएड आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश गत 1 मई से जारी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 9 मई तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया। आवेदन उपरांत पंजीकृत हुए छात्रों का दस्तावेज सत्यापन 11 मई तक हुआ। तत्पश्चात गत 15 मई को विभाग ने मेरिट सूची जारी की है। अब आगामी 21 मई को विभाग द्वारा ऑनलाइन सीट आवंटन जारी किया जायेगा।
आवंटित महाविद्यालय में 21 से 25 मई तक श्ुाल्क जमा कर छात्र प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। नियत समय तक शुल्क जमा न होने पर उक्त सीट रिक्त मानी जायेगी। गौरतलब है कि विभाग ने सत्र 2024-25 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शिका पिछले महीने जारी कर दी है। तय गाइडलाइन के तहत अब एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरम्भ हो गए हैं।
21 से शुरु होगा दूसरा चरण
यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। प्रवेश का पहला चरण 1 से 25 मई के बीच सम्पन्न होगा। जबकि दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया 21 मई से आरम्भ हो जायेगी, जो 28 मई तक चलेगी। इस दूसरे चरण में आवेदक छात्र नवीन पंजीयन करा सकेंगे। वहीं, पहले चरण में जिन पंजीकृत छात्रों को प्रवेश नहीं मिला है, वह महाविद्यालय विकल्प चयन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 22 से 30 मई तक चलेगी। दूसरे चरण की मेरिट सूची 3 जून को प्रकाशित होगी, जबकि सीट आवंटन 9 जून को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में 9 से 13 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर छात्रों को प्रवेश तय करना होगा।
तीसरे चरण का आवेदन 7 जून से होगा
इसी तरह प्रवेश का तीसरा चरण 7 जून से आरम्भ होगा। तीसरे चरण में प्रवेश आवेदन 7 से 12 जून तक किये जा सकेंगे। नियत हेल्प सेंटर दस्तावेजों का सत्यापन 8 से 13 जून तक कराया जा सकेगा। तत्पश्चात 18 जून को मेरिट सूची जारी होगी और वरीयता के आधार पर 25 जून को सीट आवंटन जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में 25 से 30 जून के मध्य शुल्क जमा कर आवेदक छात्रों को प्रवेश पुख्ता करना होगा।