सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Big update regarding REWA-INDORE TRAIN: रीवा-इंदौर, डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन 16 से 31 मई तक आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन का संचालन रीवा से उज्जैन तक होगा। ऐसे ही, ट्रेन वापसी में भी ट्रेन उज्जैन से रीवा के बीच ही दौड़ेगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस बाबत सूचना जारी की है। पमरे के मुताबिक रतलाम मण्डल के रतलाम-डॉ अम्बेडकर नगर रेलखण्ड पर राऊ-डॉ अम्बेडकर यार्ड स्टेशन में रेललाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है, जहां अब प्री-एनआई व एनआई कार्य हो रहा है। इस कारण कई ट्रेन को निरस्त किया गया है व कुछ ट्रेन को आंशिक निरस्त किया जा रहा है। इसमें रीवा-इंदौर ट्रेन का नाम भी शामिल है।