BMO Dr. Prerna Tripathi is in discussion these days, know the reason:सीधी.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में स्वास्थ्य सुविधाओं को मरीजों तक पहुंचाने का प्रयास काफी गंभीरता के साथ हो रहा है। यह सबकुछ बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी की पहल पर शुरू हुआ है। जिसका इंतजार क्षेत्रीय लोग काफी अरसे से कर रहे थे। डॉ. त्रिपाठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन को बेहतर करने का प्रयास किए हुए हैं। उनकी पहल से मरीजों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने लगी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा रहा है। भीषण गर्मी में अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों को शीतलता प्रदान करने के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था की गई है। जिससे इस भीषण गर्मी में मरीजों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी स्वयं वार्डों का निरीक्षण कर रही हैं और भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार जानकारी ले रही हैं। जिन मरीजों को उपचार सुविधा को लेकर किसी तरह की शिकायतें हैं उनको तत्काल दूर करा रही हैं। डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी की सक्रियता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन की आउटडोर सेवा भी पूरी तरह से चाक-चौबंद हो चुकी है। अस्पताल में पदस्थ सभी डॉक्टर आउटडोर में बैठकर मरीजों को देख रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल का अन्य स्टॉफ भी मरीजों की सुविधा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। अस्पताल से मरीजों को सभी दवाएं नि:शुल्क वितरित कराई जा रही हैं। अस्पताल में उपलब्ध सभी जांच परीक्षण किए जा रहे हैं।
मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट दी जा रही है जिससे उनका उपचार शुरू हो सके। बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी द्वारा अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों को आदेशित किया गया है। साथ ही सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि यदि अस्पताल में गंदगी पाई गई तो संबंधित स्वीपरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बीएमओ के सख्त तेवरों के चलते अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था भी पटरी पर आ रही है। उनके द्वारा अस्पताल के अन्य स्टॉफ को भी निर्देशित किया गया है कि वह पूरे समय तक अस्पताल में मौजूद रहें। अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद ही यहां के कर्मचारी घर जाएं। बीएमओ की सख्ती के चलते ही जो स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमौजी ड्यूटी कर रहे हैं वह भी अब समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन अंतर्गत बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी द्वारा घर-घर मच्छरदानी वितरण का विशेष अभियान चलाया गया। उनके प्रयासों से 154 ग्रामों में मच्छरदानी का वितरण कार्य हो चुका है। साथ ही लोगों को समझाईस दी गई है कि मच्छरों से बचने के लिए प्राथमिकता से मच्छरदानी का उपयोग करें। मच्छरदानी लगाकर ही सोएं। जिससे मलेरिया के प्रकोप से लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहें। ग्रामीण क्षेत्रों में बीएमओ के प्रयासों से ग्राम पटना, करियाझर, मलगांव, खरहना, सगौनी, बरहठ, भितरी, चोभरा जयकरण, अमहा, सतोहरी, उमरिहा, रकैला, छिरौहीं, भरतपुर, अमिलई, भैंसरहा, खारा, कपुरी कोठार, कपुरी पवाई, कंधवार, कोटा, बुढग़ौना, पिपरांव, मझिगवां, धौरहरा, शरदा, बाघडखास, मौझर, बरहा, रैदुअरिया कला, रैदुअरिया खुर्द, बरसजिहा, बसेड़ी गोपालपुर, नौढिय़ा, कोठिया, बाघड धवैया, चोभरा दिग्विजय, चोभरा विनायक, अगहार जयकरण, कुशमहर, आमडांड, कुडिया कोठार, पैकिनिया, बडख़रा 733, बडख़रा 736, बडख़रा 737, बडख़रा 738, मुर्तला पवाई, मुर्तला कोठार, अगडाल, बरदैला, मलदेवा, कोरिगवां, लोढ़ौटा, कटौली, सुअरगात आदि में मच्छरदानी का वितरण हुआ।