Re-examination of 5th, 8th NEW UPDATE
रीवा। कक्षा 5वीं, 8वीं की पुन: परीक्षा 3 जून को होगी। मुख्य परीक्षा परिणाम में जो छात्र अनुतीर्ण हुए हैं या जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, वह इस पुन: परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे छात्रों का प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक विद्यालय में जमा होगा, जिसका मूल्यांकन भी अनिवार्यत: उक्त दिनांक को ही करना होगा। तत्पश्चात पुन: परीक्षा की तैयारी आरम्भ होगी। यह पुन: परीक्षा जन शिक्षा केंद्रों में ही आयोजित होगी। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से साढ़े 11 बजे के बीच होगी। परीक्षा आयोजन 3 से 8 जून के मध्य होगा।
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे गत 23 अप्रैल को घोषित कर दिए। राशिके ने 5वीं, 8वीं की यह परीक्षा 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच कराई थी। विगत सत्र की तरह सत्र 2023-24 की भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा है। कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्र बैठे थे, जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए।
जबकि 3 हजार 825 छात्रों का परिणाम अनुतीर्ण रहा। ऐसे ही, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 छात्र उत्तीर्ण हुए। शेष 5 हजार 130 छात्र असफल हो गए। इनमें से कुछ छात्रों द्वारा पुनर्मूल्यांकन आवेदन किया गया है। शेष छात्र उक्त पुन: परीक्षा में सम्मलित होंगे, जिसका निश्चित आंकड़ा मई माह के आखिरी तक जारी हो जायेगा।
बीआरसीसी की यूजर आईडी में प्रदर्शित होंगे पुनर्मूल्यांकन आवेदन : इस परीक्षा में जो छात्र अनुतीर्ण हैं और जो छात्र परीक्षा में सम्मलित रहे परंतु उन्हें अनुतीर्ण दर्शाया गया है। ऐसे छात्रों का 13 मई तक पुनर्मूल्यांकन आवेदन लिया गया। विद्यालयों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा होते ही अब आवेदनों की सूची संबंधित बीआरसीसी, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी की यूजर आइडी में प्रदर्शित होने लगेगी। तत्पश्चात आगामी कार्यवाही बीआरसीसी व जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जायेगी।