This team including host Rewa was out of Rewa T-20 Mahakumbh:रीवा। डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.जेएन भाया टी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरे दिन 14 मई को खेले गये 5 मैचों में शहडोल, इन्दौर, नर्मदापुरम एवं जबलपुर की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं मेजबान रीवा की टीम ने उज्जैन को 2 रनो से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की इस प्रतियोगिता के तीसरेे दिन एमपीसीए क्रिकेट मैदान में सुबह रीवा एवं उज्जैन की टीमों के बीच खेले गये पहले मैच में रीवा की टीम ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
इस मैच में पहले बल्ल्ेबाजी करते हुये रीवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर बनाया। जिसमे शिवांग कुमार ने बेहतरीन 83 रन बनाये। जीत के लिये मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा उज्जैन ने भी पूरे दम से किया पर रीवा के गेंदबाज लगातार उनके विकेट झटकते रहे। जिसके कारण उज्जैन की टीम 2 रनों से पीछे रह गयी और रीवा को पहली जीत हासिल हुई। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रीवा के शिवांग कुमार को दिया गया। दोपहर दूसरा मैच शहडोल एवं सागर के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये सागर की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाये जिसमे अक्षत रघुवंशी ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली।
शहडोल की टीम ने जीत के लिये जरूरी रन 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर बना लिये तथा लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अपूर्व द्विवेदी ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी के क्रम को जारी रखते हुये एक बार फिर 52 रन बनाये। एमपीसीए मैदान में खेले गये दोनो मैचों मेें इन्दौर के अनुज तोत्रे एवं मुरैना के सुनील राजोरिया अंपायर रहे। आज्र्वर जबलपुर के राजेन्द्र सिंह ठाकुर थे, जबकि चयनकर्ता के रूप में इन्दौर के सचिन धौलपुरे एवं सत्यम चौधरी उपस्थित रहे। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह चंबल एवं नर्मदापुरम के बीच मैच खेला गया जिसमे नर्मदापुरम की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चंबल को 1 विकेट से पराजित किया। इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुये चंबल की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 19.2 ओवरों मेे 197 रन बनाकर आल आउट हो गयी।
अभिषेक पाठक ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाये रित्विक दीवान एवं कार्तिक राजोरिया ने 3-3 विकेट लिये। जीत के लिये मिले लक्ष्य के सामने नर्मदापुरम के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण खेल खेला तथा 19.1 ओवर में 198 रन बनाकर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार संयुक्त रूप से नर्मदापुरम के रित्विक दीवान एवं सागर यादव को दिया गया। दोपहर बाद भोपाल एवं जबलपुर के बीच खेले गये दूसरे महत्वपूर्ण मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये जबलपुर की टीम ने 20 ओवरों 6 विकेट खोकर 206 रनो का स्कोर बनाया जिसमे अर्पित गौड़ ने शानदार शतक 100 रन बनाये। लक्ष्य की पीछा करते हुये भोपाल के बल्लेबाजों ने भी अंत तक मैच मेे रोमांच बनाये रखा पर जबलपुर के कमल त्रिपाठी की शानदार गेंदबाजी की वजह से वो जीत के लक्ष्य से 24 रन पीछे रह गये। कनिष्क दुबे ने 87 रनों की शानदार पारी खेली।
जबलपुर के कमल त्रिपाठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 4 ओवरों मेें 16 रन देकर 6 विकेट लिये। जबलपुर के अर्पित गौड़ एवं कमल त्रिपाठी को संयुक्त रूप से मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। स्टेडियम में खेले गये दोनो मैचों मेें रीवा के कमलेश शुक्ला एवं इन्दौर के रोहन पटवर्धन अंपायर रहे, आज्र्वर उज्जैन के नितिन श्रीवास्तव थे। जबकि चयनकर्ता के रूप मे अजय राजपूत एवं शहडोल के जफर अली उपस्थित रहे। महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान मे खेले गये एकमात्र मुकाबले मेें इन्दौर ने ग्वालियर की टीम को 59 रनों से पराजित किया । इन्दौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 210 रन बनाये जिसमें हर्ष गवली ने सर्वाधिक 66 रनो की पारी खेली। जीत के लिये मिले लक्ष्य 211 रनों के लक्ष्य के सामने ग्वालियर की टीम निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई।
46 रन एवं 2 विकेट लेने वाले इन्दौर के माधव तिवारी को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। इस मैदान में खेले गये मैच मेें जबलपुर के अनिल शर्मा एवं होशंगाबाद के विशाल शर्मा अंपायर रहेे। आब्र्ज्वर बैतूल के अनिल दीक्षित थेे, जबकि चयनकर्ता के रूप में मध्यप्रदेश की सीनियर चयनसमिति के चेयरमैन अनूप सबनिस उपस्थित रहे। महाराजा स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व रणजी खिलाड़ी आनंद सिंह भी मैच के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस प्रकार लीग राउण्ड के सभी 15 मैचों के समाप्त होने के पश्चात अपने तीनों मैचों मेे जीत दर्ज करने वाली इन्दौर एवं शहडोल की टीमों सहित ग्वालियर एवं जबलपुर की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है वही भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन एवं रीवा की टीमे प्रतियोगिता की दौड़ से बाहर हो गयी हैं। दोनो सेमी फाइनल मैच एमपीसीए क्रिकेट मैदान में 16 मई को खेले जावेंगे जबकि बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच 17 मई को होगा। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैचो का यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जावेगा।