सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Fine of Rs 120,000 imposed on contractor constructing PCC road:मऊगंज जिले के हनुमना नगर में फोरलेन सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार के ऊपर नगर परिषद ने 120000 रुपए जुर्माना ठोंका है, जिसका नोटिस ठेकेदार के नाम से जारी कर दिया गया है अगर इसकी भरपाई नहीं की जाती तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की सीएमओ ने चेतावनी दी है।
पाइप लाइन तोडऩे वाले ठेकेदार पर 1.20 लाख रुपए का जुर्माना, मचा हड़कंप…
दरअसल मऊगंज जिले के हनुमना नगर में 5 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान ठेकेदार द्वारा नल जल योजना की पाइप तोड़ दी गई जिसके कारण नगर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बंद हो गई. पाइपलाइन टूट जाने से हनुमान नगर में पानी के लिए हाहाकार मच गया,
दरअसल इस दौरान सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क खुदाई करते समय 6 अलग-अलग जगह में नल जल योजना की पाइप तोड़ दी गई। पानी की पाइप टूट जाने के कारण कई दिनों से नगर की पानी सप्लाई बंद है जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको देखते हुए हनुमना नगर परिषद के सीएमओ ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को 120000 रुपए जुर्माने का नोटिस थमा दिया है.
मामले में सीएमओ ने कहा है कि अगर जुर्माने की भरपाई नहीं की जाती तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।पीसीसी सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा क्षतिग्रस्त की गई पाइप की मरम्मत नहीं करवाई गई जिसके बाद नगर परिषद द्वारा अपने पैसे से पाइपों का सुधार करवाया जा रहा है जिससे हनुमना नगर परिषद को 120000 रुपए की चपत लगी है।