Big news: The scope of Rewa has increased, this area of Sagar has been included:रीवा। लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग रीवा का दायरा अब बढ़ कर नौगांव उप संभाग तक पहुंच गया है। अभी तक नौगांव उप संभाग सागर संभाग के अधीन आता रहा है। उप संभाग में चलने वाले कार्यों की दूरी रीवा सेतु संभाग के निकट होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग सागर के अन्तर्गत आने वाले नौगांव सेतु उपसंभाग में जो प्रगतिरत कार्य हैं उनकी दूरी रीवा से 230 किलोमीटर है। जबकि ग्वालियर से इनकी दूरी 270 किलोमीटर है।
कार्यस्थलों से दूरी के मान से रीवा निकटतम संभाग होने के कारण कार्यों के सुचारू संपादन की मॉनीटरिंग रीवा संभाग से ज्यादा आसान होगी। ऐसे में नौगांव सेतु उपसंभाग को अमले सहित युक्तियुक्तकरण के तहत लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रीवा के अधीन स्थापित किया जाता है।
इस संबंध में कोई नए पद सृजित नहीं किए जाएंगे, जिससे शासन स्तर पर कोई स्थापना का भार नहीं आएगा। सेतु उपसंभाग नौगांव अंतर्गत आने वाले सभी पूर्ण, प्रगतिरत एवं स्वीकृत सभी कार्य यथावत रहेंगे और सेतु संभाग रीवा के अधीन रहेंगे।
सेतु उपसंभाग नौगांव के सभी कार्य अब सेतु मंडल ग्वालियर के स्थान पर सेतु मंडल जबलपुर के अधीन आएंगे। सेतु उपसंभाग नौगांव रीवा संभाग के अधीन रहते हुए पूर्व की तरह ही अधिकार एवं नियंत्रण मुय अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र भोपाल के अधीन रहेगा।