nn
nn
nn
रीवा.राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022, 21 मई 2023 को प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक, दो सत्रो में, प्रदेश के 52 संभागीय / जिला मुख्यालयों के परीक्षा केन्द्रों पर होगी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत पर्यवेक्षकों से कर सकेंगे।
nn
nn
आयोग द्वारा उज्जैन संभाग के लिए श्री शेखर वर्मा, से.नि. आई.ए.एस. (मो.नं. 99265-81755), नर्मदापुरम के लिए श्री एन.सी. नागराज, से.नि. उच्च न्यायिक सेवा (मो.नं. 97520-76098), ग्वालियर के लिए श्री राजकुमार पाठक ,से.नि. आई.ए.एस. (मो.नं. 94254-13561), भोपाल के लिए श्री कृष्णमोहन गौतम, से.नि. आई.ए.एस. (मो.नं. 94250-47345), सागर के लिए श्री शिवनारायण रूपला, से.नि. आई.ए.एस (मो.नं. 94251-47740), शहडोल के लिए श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, से.नि. आई.ए.एस (मो.नं. 94251-09437), जबलपुर के लिए श्री अनिल कुमार नागर, से.नि. आई.एफ.एस. (मो.नं. 78794-99778), रीवा के लिए श्री बी. आर. नायडू, से.नि. आई.ए.एस (मो.नं. 94256-02333), इंदौर के लिए श्रीमती मधु खरे, से.नि. आई.ए.एस. (मो.नं. 94251-90855) और चंबल संभाग के लिए श्रीमती रेणु तिवारी, से.नि. आई.ए.एस. (मो.नं. 94254-15222) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
nn
nn
nn
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में संबंधित विभाग निर्धारित सेवाओं का संबंधितों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
nn
सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें
nn
टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश
nn
nn
रीव. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में संबंधित विभागों की 67 सेवाओं का संबंधितों को लाभ दिलाया जा रहा है। सभी संबंधित विभाग ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन 67 सेवाओं का लाभ दिलाने में तत्परता बरतें। साथ ही 15 अप्रैल तक की लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए।
nn
nn
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान की मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षमय नहीं होगी। उन्होंने अविवादित नामांतरण बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, विकलांग प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता जैसी सेवाओं का लाभ विभागीय अधिकारियों से समय में दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग महाविद्यालय में शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं के अधिक से अधिक लर्निंग लायसेंस जारी करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करायें। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में महिला एवं बाल विकास विभाग व तहसीलदार समन्वय बनाकर कार्य करें।
nn
nn
टीएल बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग में अधिक दिनों से लंबित समाधान की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि कल तक संबंधित छात्रवृत्ति के प्रकरण लगाकर भुगतान सुनिश्चित करायें। उन्होंने नगरीय निकाय से संबंधित शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभाग में लंबित शिकायतों का तीन दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्य में शिथिलता पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीएल बैठक में अनुपस्थित तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद, तहसीलदार, सीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
पशुओं के इलाज के लिए भी उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस
nn
सांसद एवं कलेक्टर ने पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
nn
nn
रीवा. सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से चलित पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले के सभी जनपदों के लिए एक-एक पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेंगे। जबकि रीवा और हनुमना में दो-दो पशु एंबुलेंस की उपलब्धता रहेगी। अब एंबुलेंस केवल इंसान के लिए ही नहीं बल्कि गौमाता और अन्य पशुओं के इलाज के लिए भी उपलब्ध होंगी। कलेक्ट्रेट में इस दौरान जिला पंचायत गौ संरक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नंदिनी तिवारी, उप संचालक डॉ राजेश मिश्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
nn
कलेक्टर ने 176 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई
nn
जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें – कलेक्टर
nn
nn
रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता के 176 आवेदन पत्रों में सुनवाई की तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मानदेय के भुगतान के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिवस की समय सीमा में आईडी तैयार करके कर्मचारियों के लंबित देयकों का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मदों में राशि उपलब्ध नहीं है उनमें तत्काल बजट की माँग करके कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान कराएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदकों से कहा कि 20 मई को जिले में सीमांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें सीमांकन के सभी प्रकरण निराकृत किए जाएंगे। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने भी आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की। जन सुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित सभी आवेदन पत्र संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजकर सात दिवस में निराकरण के निर्देश दिए गए।
nn
nn
जन सुनवाई में सतानंद तिवारी निवासी शुकवार ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को सात दिवस में नक्शा तरमीम के निर्देश दिए। रामसनेही कुशवाहा निवासी लक्ष्मणपुर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को मौके पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। केदारनाथ कुशवाहा निवासी सुरसा खुर्द ने आम रास्ते से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। रामसुभग पाल निवासी लौर ने उनकी पुत्री का अपहरण करने वाले कथित आरोपियों पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिए। लालबहादुर कुशवाहा निवासी कोटा ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार सेमरिया को तत्काल सीमांकन कराने के निर्देश दिए। विश्वनाथ दाहिया निवासी रीवा ने पुस्तैनी जमीन का पट्टा देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। रानी दाहिया निवासी इटौरा ने परिवार आईडी में उनका नाम शामिल करके खाद्यान्न प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। लालबहादुर साकेत निवासी बावनगढ़ ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हनुमना को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में हैण्डपंपों के सुधार, हैण्डपंप से अवैध कब्जा हटाने, अनुकंपा नियुक्ति तथा पेंशन प्रकरणों एवं गरीबी रेखा में नाम शामिल करने के आवेदनों में सुनवाई की गई।
nn
nn
मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग आज
nn
nn
रीवा . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 मई को शाम 7 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी शामिल रहेंगे।
nn
nn
nn
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 681960 क्विंटल गेंहू की खरीद
nn
nn
रीवा.जिले में निर्धारित 119 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। जिले में 16 मई तक 14295 किसानों से 681960 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी है। इसके लिए किसानों को 14491 लाख रूपये की राशि मंजूर की गयी है। इसमें से 9927 लाख 71 हजार रुपए किसानों के बैंक खाते में जारी कर दिए गए हैं। खरीदे गये गेंहू में से 607091 क्विंटल गेंहू का परिवहन कर भण्डारण कराया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि अब तक 19637 किसानों ने गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किये हैं। व्यापारियों द्वारा मंडियों में अधिक मात्रा में गेंहू खरीद के कारण अन्य वर्षों की तुलना में समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए बनाये गये केन्द्रों में गेंहू के आवक कम है। खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए वारदाने, तौल कांटे तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। किसान अपनी सुविधा के अनुसार खरीदी केन्द्र तथा खरीदी का स्लॉट बुक कर सकते हैं। पंजीकृत किसान जिले के किसी भी खरीदी केन्द्र में स्लॉट बुक करके गेंहू दे सकते हैं। गेंहू खरीदी के लिए अंतिम तिथि 20 मई कर दी गयी है।
nn
nn
nn
उपार्जन राशि बैंक खाते में प्राप्ति दिनांक से ही किसानों के खाते में जमा मानी जायेगी
nn
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
nn
nn
रीवा.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग ने बैंकों से कहा है कि जिस दिन उपार्जन की राशि बैंक के खाते में प्राप्त होती है, उसी दिन संबंधित किसान के खाते में जमा की हुई मानी जाएगी। इस पर बैंक कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगा सकेगी। किसानों को सभी योजनाओं का लाभ बैंक में राशि प्राप्त होने की तिथि से प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।
nn
nn
उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रि-परिषद की पिछली बैठक में यह मुद्दा आया था कि बैंक खातों में पैसा आने के पश्चात भी समय पर किसानों के खातों में जमा नहीं होता है। इस कारण किसानों को अतिरिक्त ब्याज आने की और डिफाल्टर हो जाने की संभावना रहती है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस संबंध में सहकारिता विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।
nn
nn
nn
दिव्यांगों के लिए बनेगा समाधान पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन से होगा लिंक : मंत्री श्री पटेल
nn
nn
रीवा 16 मई 2023.सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि दिव्यांगजन अपने पेंशन प्रकरण, बीमा, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जैसी तमाम आवश्यकताओं को पूरा करने में आ रही समस्याओं की दिव्यांग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी दिव्यांगों की मदद करने में कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
nn
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों की शिकायतें सुनने के लिए अलग से एक पोर्टल बनाया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन की तरह काम करने वाले इस पोर्टल पर केवल दिव्यांग ही शिकायत कर सकेंगे। यह पोर्टल सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से लिंक होगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग से एक नंबर भी जारी किया जाएगा।
nn
nn
20 मई तक होगा गेंहू उपार्जन
nn
nn
रीवा 16 मई 2023. प्रदेश में वर्ष 2023-24 में गेंहूँ उपार्जन की अवधि में 20 मई 2023 तक वृद्धि की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में असमायिक वर्षा के कारण कई किसान अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर पाये हैं। राज्य शासन द्वारा किसान हित में निर्णय लेते हुए गेहूँ उपार्जन की अवधि में वृद्धि की है।
nn
खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में उपार्जन 12 मई 2023 एवं शेष संभागों में 15 मई 2023 तक किया जाना था। उन्होंने बताया कि उपार्जन अवधि में वृद्धि किये जाने से किसानों को राहत मिल सकेगी।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
पीएससी एवं यूपीएससी परीक्षा में सफल होने पर मिलेगा पुरस्कार
nn
nn
रीवा. मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन है और उनके पास वैध परिचय पत्र है के 45 वर्ष आयु तक के पुत्र-पुत्रियों को राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल होने पर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशि दी जायेगी। यह लाभ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक बार ही दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार लोक सेवा आयोग के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो उसे सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
nn
श्रमपदाधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 15 हजार रूपये व मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर 25 हजार रूपये एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपये दिये जाते हैं।
nn
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के छ: माह पश्चात या 180 कार्य दिवस तक जिला श्रम कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी ब्लाक में आवेदन कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 8878303974 में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के साथ माता अथवा पिता का वैध निर्माण श्रमिक परिचय पत्र एवं परीक्षा परिणाम आवश्यक है।
nn
nn
nn
nn
nn
संचार संकर्म समिति की बैठक आज
nn
रीवा .जिला पंचायत की संचार संकर्म समिति की बैठक 17 मई को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में जलजीवन मिशन, सड़कों के निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
nn
nn
nn
बेरोजगार युवकों को रोजगार देने आज आयोजित होगा रोजगार मेला
nn
nn
रीवा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में 17 मई को रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय, टीआरएस कालेज एवं वर्क टूगेदर के संयुक्त तत्वाधान में टीआरएस कालेज में आयोजित किया जायेगा।
nn
nn
उप संचालक श्री दुबे ने बताया कि 17 मई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में वर्क टूगेदर माइक्रो फाईनेंस, फ्लिपकार्ट रीवा, बेलस्पन इंडिया गुजरात, पीयू प्रोजेक्ट प्राइवेट लि. (सोलर प्लांट गुढ़), एलएनटी फाईनेशियल सर्विसेज, प्रगतिशील एग्रोटेक, एलआईसी इंश्योरेंस रीवा, बजाज अलियांज रीवा तथा मारूति सुजुकी गुड़गांव कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां 17 मई को पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक आईटीआई, स्नातक तथा 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 21 से 40 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 8 हजार से 20 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये।
nn
nn