सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
मध्य प्रदेश वनरक्षक तथा जेल प्रहरी के फॉर्म भरने वालों के लिए खास खुशखबरी.!! n
परीक्षा विभाग के द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड.!!
nn
nn
मध्य प्रदेश वनरक्षक एवं जेल प्रहरी की परीक्षाओं की एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
nn
nn
बीते कुछ दिनों पहले वन विभाग की ओर से वनरक्षक और जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी की भर्ती निकाली गई थी।
nn
nn
यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो यह खबर आपके लिए ही है ।
nn
nn
मध्य प्रदेश वनरक्षक और जेल प्रहरी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
nn
nn
अतः आप सभी अपनी तैयारी को तीव्र गति से सुनिश्चित करें।
nn
nn
मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली जा रही है।
nn
nn
ठीक उसी दौर में मध्य प्रदेश वनरक्षक फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए भर्ती का आयोजन किया गया था ।
nn
nn
मध्य प्रदेश वन संरक्षक के लिए लगभग 5274 से भी अधिक भर्ती निकाली गई है।
nn
nn
मध्य प्रदेश यूवाओ के लिए एक बेहतर अवसर प्राप्त होने जा रहा है।
nn
nn
मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की तलाश में जो लोग जुटे है।
nn
उनके लिए यह वन रक्षक की परीक्षा ,, सरकारी नौकरी प्राप्त करने का एक बेहतर मौका दे रही है
nn
nn
मध्य प्रदेश वन संरक्षक और जेल प्रहरी के परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष सूचना।
nn
nn
दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
nn
nn
आप अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन सेंटर से या कि घर बैठे अपने फोन से ही सरकारी result.com में जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
👆👆👆👆ऊपर दी गई लिंक से आप घर बैठे अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं!!!
nn
nn
मध्य प्रदेश वनरक्षक ऑफिस के कर्मचारियों में लगभग 5000 से भी अधिक संख्या में कमी आई थी।
nn
nn
इसकी पूर्ति के लिए वर्ष 2023 में वन विभाग वन रक्षक भर्ती को लेकर आया है ।
nn
nn
युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के लिए वनरक्षक एवं जेल प्रहरी की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया है।
nn
nn
nn
5000 से भी अधिक वन रक्षको के पद खाली है। जिस कारण उन पदों पर वैकेंसी निकाल कर उन पदों में नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई थी ।
nn
nn
दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट में जारी दिए गए।
nn
nn
जिसके लिए आप वनरक्षक की ऑफिशियल वेबसाइट MP forest guard.com में जाकर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
nn
nn
वन रक्षक भर्ती में भर्ती की प्रक्रिया 3 चरणों में से होकर गुजरेगी।
nn
nn
प्रथम चरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
nn
nn
लिखित परीक्षा मौखिक परीक्षा तथा उसके बाद
nn
फिसिकल द्वितीय चरण में दौड़ होगी ।
nn
nn
तीसरे चरण में मेडिकल के बाद में इंटरव्यू ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू के बाद अब पूरी तरह से वनरक्षक भर्ती चयन परीक्षा के अंतर्गत एक सरकारी नौकरी के लिए आपको नियुक्त किया जाएगा।
nn
nn
बात कर लेते हैं इसके परीक्षा पाठ्यक्रम की तो इसके परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार इसमें…!!
nn
nn
सामान्य गणित
nn
रिजनिंग
nn
सामान्य ज्ञान
nn
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
nn
विज्ञान
nn
इन सभी विषयों पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
nn
nn
मध्य प्रदेश वनरक्षक और जेलप्रहरी की अपेक्षा सभी के लिए एक बेहतर रोजगार और एक प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए एक बेहतर मौका है।
nn
आप सभी इसकी तैयारी करें ।
nn
nn
आगामी परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है तीन पॉलीयो में परीक्षाएं पूर्ण कराई जा रही ।
nn
nn
परीक्षा सेंटर में ले जाने वाली कुछ उपयोगी वस्तुएं और दस्तावेज जिन्हें आप को ले जाना अनिवार्य है
nn
nn
जैसे- दो पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार कार्ड और आपका एडमिट कार्ड।
nn
nn
इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी चीज या कोई भी घड़ी डिवाइस इत्यादि ले जाना सर्वथा वर्जित है।
nn
nn
nn
अपनी अपनी तिथि के अनुसार अपनी परीक्षाओं को दें और सभी सफल हो.!!!
nn
nn
इसी प्रकार की शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ीं विशेष खबर के लिए जुड़े रहिए .!!
nn
📝✍️विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ.!!!📝✍️