Rewa News: Now open heart surgery will be done every week in super specialty:रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब ओपन हार्ट सर्जरी को गति मिलेगी। लंबे समय से कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट कमी से अस्पताल जूझ रहा था। इस कमी को पूरा कर लिया गया है। नागपुर के एक डाक्टर से अनुबंध हुआ है। वह हर सप्ताह अपनी सेवाएं सुपर स्पेशलिटी में देंगे।
ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में ही आपरेशन हो रहे थे। वहीं सीटीवीएस सर्जन खाली बैठे थे। सीटीवीएस में आपरेशन ही नहीं हो रहे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की कमी मानी जा रही थी। कईमर्तबा विज्ञापन जारी कर चिकित्सकों के पद को भरे जाने की कवायद की गई लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आया। इसी वजह से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक साल तक ओपन हार्ट सर्जरी नहीं हो पाई थी।
लंबे समय बाद हाल ही में दो महिलाओं का ओपन हार्ट आपरेशन किया गया था। इसमें नागपुर से ही कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की मदद ली गई थी। अब नागपुर से ही कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के साथ अनुबंध भी किया जा रहा है। हर सप्ताह वह अपनी सेवाएं सुपर स्पेशलिटी में देंगे। बताया जाता है कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला लंबे समय से इस कमी की पूर्ति के लिए लगे हुए थे।
अब जाकर कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की कमी पूरी हो गई है। अब महीने में चार दिन ओपेन हार्ट सर्जरी सीवीटीएस के सर्जन कर सकेंगे। इससे ओपन हार्ट आपरेशन का इंतजार करने वाले और बाहर आपरेशन कराने वालों को राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी प्रबंधन को व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए हैं।