Patients are getting relief in the orthopedic department of the district hospital, the efforts and hard work of Dr. Bhagwat Prasad Yadav have paid off:रीवा।रेफर सेंटर के नाम से जाने जाने वाले जिला अस्पताल में अब मरीजों को राहत मिल रही है। यहां छोटे छोटे मामलों में अस्थि रोग विभाग के मरीजों को बड़े सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता था लेकिन अब अस्थि रोग की बड़ी सर्जरी जिला अस्पताल में की जा रही है। बीते दिनों शासन स्तर से मिली सी-आर्म मशीन का लाभ मरीजों को मिल रहा है। इस मशीन के माध्यम से अस्थि रोग विभाग में जटिल आपरेशन भी शुरु कर दिए गए हैं। घुटना प्रत्यारोपण सहित कई बड़े आपरेशन किए जा चुके हैं और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। आधा दर्जन से अधिक जटिल आपरेशन हो चुके हैं जो अब तक जिला अस्पताल में नहीं होते थे। कई ऐसे आपरेशन हुए हैं जोअभी तक प्रदेश के किसी जिला अस्पताल में नहीं हुए।
क्या है सी-आर्म मशीन
सी आर्म एक छोटी एक्स-रे मशीनकी तरह काम करती है। इस मशीन के सहयोग से चिकित्सक ऑपरेशन करते समय अंगों के श्री डी चित्र देख सकते हैं और टूटी हड्डी को जोड़ते समय प्लेट, रॉड लगाने की सही स्थिति का पता लगाते हैं। इस सी-आर्म मशीन से यह पता लग जाता है कि स्क्रू, रॉड कहा लगानी है। इस सी-आर्म मशीन कीमदद से चिकित्सक आसानी से हड्डी जोड़ सकता है।
विशेषज्ञ का मिल रहा लाभ
Dr.Bhagvat Prasad Yadav Rewa:बता दें कि जिला अस्पताल में पहले अस्थि रोग विशेषज्ञ तो पदस्थ्य थे लेकिन उनके द्वारा कभी भी संसाधनों को बढ़ाने व मरीजों को राहत देने का प्रयास नहीं किया गया। बीच में डॉ. भागवत प्रसाद यादव को जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ्य किया गया उनके द्वारा मरीजों के लिए शासन स्तर से संसाधनों की मांग कराई और अब मरीजों कोराहत मिल रही है। इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भागवत प्रसाद यादव का बड़ा योगदान है। सी-आर्म सहित आर्थोपेडिक टेबल जैसी सुविधाएं होने के बाद उन्होंने जिला अस्पताल में कई बड़े सफल आपरेशन किए।
मैनपॉवर की कमी से समस्या
बताया गया कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ रही है, आधुनिक मशीने भी आ रही हैं लेकिन यहां मैन पॉवर की काफी कमी है। हालात यह है कि अस्थि रोग विभाग में प्लास्टर बांधने के लिए भी विशेषज्ञों को आगे आना पड़ता है। उनके द्वारा ही मरीजों को पहले देखा जाता है और फिर मरीजों को बारी-बारी से ड्यूटी से अधिक समय देकर प्लास्ट बांधा जाता है।
अस्थि रोग विभाग में मरीजों के कई जटिल आपरेशन हुए हैं। सी-आर्म सहित आर्थोपेडिक टेबल व अन्य सुविधाएं होने से मरीजों के उपचार सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा विशेषज्ञ के मांग पर अन्य संसाधनों की मांग भी विभाग के लिए की गई है।
डॉ. एमएल गुप्ता सिविल सर्जन जिला अस्पताल