This hill station is situated amidst the mountains in Singrauli, 192 km from Rewa, know what is special:रीवा से 192 किमी दूरी सिंगरौली में पहाड़ों के बीच स्थित है यह हिल स्टेशन, जानिए क्या हैं खास…
गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं और इन छुट्टियों का इंतजार सभी कपल्स को होता है क्योंकि इन गर्मियों की छुट्टियों में वह घूमने के लिए कहीं ना कहीं जाने के लिए प्लान करते हैं। वैसे बात की जाए गर्मी में कहीं जाने की तो ज्यादातर लोग ठंड वाले हिला के जैसे मनाली शिमला श्रीनगर जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। घूमने के लिए लोन हिल स्टेशंस को भी काफी पसंद करते हैं तो यदि आप भी हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
RELIANCE TOWNSHIP MAITRI HILL:हिल स्टेशन का आनंद लेने के लिए आपको मनाली या शिमला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी रीवा से ठीक 192 किलोमीटर दूरी पर सिंगरौली जिले में आप हिल स्टेशन का आनंद उठा सकते हैं। आपको बता दें की पहाड़ियों के बीच में यहां मैत्री हिल्स का आनंद ले सकते हैं। यह सिंगरौली से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दे कीइसे RELIANCE TOWNSHIP MAITRI HILL के नाम से भी जानते हैं।
Maitri hills singrauli:जानकारी के मुताबिक इसके बारे में अभी ज्यादा लोगों को जानकारी इसलिए भी नहीं है किस कुछ वर्ष पूर्व भी रिलायंस ग्रुप द्वारा बनाया गया था पहाड़ों के बीच में ऊंचाई पर गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया और कहीं कवियों की मूर्तियों को भी यहां स्थापित किया गया है।
Maitri hills singrauli videos:सुंदरता से लोग काफी प्रभावित होते हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि यहां काफी सस्ता फास्ट फूड भी मिलता है इसलिए आप जब भी यहां जाए तो सस्ते फास्ट फूड का आनंद जरूर ले बताया जाता है कि यहां ₹10 में फास्ट फूड का आनंद उठाया जा सकता है। यहां तक पहुंचाने के लिए पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होती है क्योंकि यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।