रीवा। समान थाना पुलिस की बदसुलूकी कि शिकायत अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी से की गई शिकायत में अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते माह 14 अप्रैल को उसके पक्षकार से पुलिस अवैध रूप से पैसा मांग रही थी नहीं देने पर झूठे एनडीपीएस एक्ट में फसाने की धमकी दे रही थी। वो अपने पक्षकार के पक्ष में जब समान थाना पहुंचे तो समान थाना के अखिलेश्वर सिंह व शिवाजीत मिश्रा ने उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता की।
इसकी शिकायत उनके द्वारा पूर्व में 15 अप्रैल को की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से बुधवार को अधिवक्ताओं ने दोबारा शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया कि समान पुलिस ने उसके पक्षकार से पचास हजार रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद 15 हजार दिए भी गए लेकिन पूरा पैसा लेने के लिए उनके व उसके पक्षकार के साथ दुव्र्यव्हार किया गया। बुधवार अधिवक्ता अभराज सोनी, हिमांशू तिवारी, अरसद खान सहित अधिवक्ताओं ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि समान थाना में यह दोनो नाम कई माह से चर्चा में हैं। हालांकि जब से थाने की कमान हितेन्द्र नाथ शर्मा ने संभाली है तो व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदली है और मनमानियों पर लगाम लगी है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी ऐसे हैं जो थाने में आने जाने वालो को परेशान करते हैं।