This is the new forecast regarding rain in rewa:रीवा। जिले में पिछले तीन-चार दिन से बादलों की आवाजाही हो रही है। इसी प्रकार बुधवार सुबह भी आसमान में बादल छाये रहे। अलसुबह शहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। यही स्थिति जिले के आंचलिक क्षेत्रों की भी रही। हालाकि सुबह जल्दी ही 8 बजे तक धूप निकल आई। फिर पूरे दिन बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी होती रही। इस कारण लोगों को चुभती और उमसभरी गर्मी बेचैन करती रही।
शाम के वक्त जिले में कुछ तेज गति की ठण्डी हवाएं चलने लगीं, जिसके चलते गर्मी का अहसास कुछ कम हुआ। जिले में अब अगले एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो ईरान से लेकर उत्तर भारत तक में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। साथ ही, दो जगह चक्रवातीय संचरण भी हो रहा है। इन कारणों से जिले में बादलों की चहलकदमी हो रही है और अभी अगले एक-दो दिन जिले में हल्की वर्षा हो सकती है।
बहरहाल, मौसम में आये इस बदलाव की वजह से दिन के तापमान में आंशिक कमी आई। बताया गया कि बुधवार को दिन का तापमान बीते दिन से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम 39.0 डि.से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान गत दिवस की अपेक्षा 1.0 डि.से. की बढ़त के साथ 24.2 डि.से. पर कायम हुआ। अगले एक-दो दिन तापमान में ऐसे ही फेरबदल हो सकता है। इसके उपरांत पुन: जिले में भीषण गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।