Yes, this project is being prepared in Rewa itself, crowd of people will gather:रीवा मुख्यालय में कालेज चौराहा में लगभग 40 करोड रूपये की लागत से आईटी पार्क की स्थापना की जायेगी। कलेक्टर
श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आईटी पार्क निर्माण के लिये
नियुक्त कन्सलटेंट एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न
हुई।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आईटी पार्क निर्माण के लिये
प्रस्तावित भूमि का तहसीलदार हुजूर के साथ निरीक्षण कर मौके पर
भूमि उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट दें। इस दौरान कन्सलटेंट द्वारा
प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बनाये
गये एलिवेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में एमपीआईडीसी के
ईडी यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री के के गर्ग सहित अन्य अधिकारी व
कन्सलटेंट उपस्थित रहे।
कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आगामी
17 मई को जिले में लंबित भू-अर्जन, भू-आवंटन एवं धारणाधिकार के
प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में समी एसडीएम तथा नजूल
अधिकारी को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति के निर्देश दिये गये
हैं।