Rewa Collector gave ultimatum till 15th May:कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नीम चौराहे से सुभाष चौराहे तक बनायी जा रही
सड़क का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने नीम
चौराहे में बनाये जा रहे नाला निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये तथा नगर निगम के अधिकारियों
को सीवर लाइन व पेयजल पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि 15 मई तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण मे जो व्यवधान आ रहे हैं उन्हें दूर कराते हुए नियत समय में कार्य को पूरा
करायें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री वसीम खान सहित नगर निगम के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि
उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने शासकीय इंजीनियरिंग
कालेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी और एलईडी टी.वी. की जांच
कर सुरक्षा प्रहरियों को पूरी सजगता के साथ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के मतदान के लिये उपयोग की गई
ईव्हीएम मशीनें विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम में इंजीनियरिंग कालेज रीवा में सुरक्षित रखी गई है। इन
मशीनों को 4 जून को स्ट्रांग रूम से बाहर मतगणना के लिये निकाला जायेगा।
जिले के राजस्व अधिकारियों की
ड¬ूटी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिये लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा बल
के जवान कर रहे हैं। यहां अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। स्ट्रांग रूम की गतिविधि की नजर सीसीटीव्ही
कैमरों से की जा रही है।