समाज की युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले नशे के करोबार और नशे के बढते प्रचलन को लेकर शासन प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों के तमाम प्रयास दम तोड़ रहे है। वर्तमान समय में नशे का कारोबार इस कदर फलफूल रहा है कि इस कारोबार में अब पुरूषों के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो गये है।
दरअसल नशे के करोबार की आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप खुद यकीन नहीं कर पाएगे।तस्वीर को दिखाने से पहले हम आपको बता दें कि हमारा मकसद किसी को गलत ठहराना या बदनाम करना नही बल्कि समाज में फैली नशे की कुरूति को दिखाना है। तो आइए हम आपको दिखाते हैं वह तस्वीर जिसमे खुलेआम नशे की बिक्री की जा रही है।
ये तस्वीर है मध्यप्रदेश के रीवा शहर की…जिस जगह पर नशे की खुलेआम बिक्री हो रही है वह जगह कबाड़ी मोहल्ले के नाम से मशहूर है और आम भाषा में यह जगह नशे की मंडी भी कहलाती है।सबसे पहले आप इन तस्वीरों में देखिए कि किस तरह से यहां पर नशे के सामान की खुलेआम बिक्री की जा रही है।
इस तस्वीर में खास बात यह है कि नशे की बिक्री का काम एक युवक के साथ साथ एक महिला भी कर रही है। और तो और हैरानी की बात तो यह है कि यहां पर छोटे छोटे बच्चे भी मौजूद है जो नशे के सामान को लाने का काम कर रहै है।बताया जाता है कि नशे की इस मंडी में नशे का हर सामान मिलता है फिर चाहे वह शराब हो या गांजा या फिर नशीली सीरप हो या नशे की गोलियां।
बताते है कि यहां अधिकांश घरो में नशे का कारोबार लंबे समय से हो रहा है जो कि अधिकांश परिवारों का यह पुस्तैनी कारोबार बन चुका है और वह खुलेआम इस कारोबार को संचालित भी करते है।ऐसा नही कि यहां पुलिस नही आती या फिर कार्यवाहिया नही होतो। पुलिस अक्सर यहा छापे मारती है और कार्यवाहिया भी करती है लेकिन पुलिस इस पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पा रही जिसका नतीजा है कि यहां खुलेआम नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है, और इसकी जद में युवा पीढी आ रही है जो आने वाले भविष्य को खोखला कर रही है।
इस खबर को दिखाने का मकसद किसी को गलत ठहराना नही बल्कि देश का भविष्य कहलाने वाली युवा पीढ़ी को नशे की कुरूति से सचेत और सतर्क करना है।