रीवा। नगर पालिक निगम रीवा में लगाभग 35 वर्षों की सेवा के पश्चात अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद भी मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी में मुख्य अभियंता के रूप काम करते रहेंगे। श्री शुक्ल की कार्य कुशलता को देखते हुए मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दियेे गये हैं।
मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक द्वारा दो मई को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी में कार्य की आवश्यकता की दृष्टि से उप परियोजना संचालक एमपीयूडीसीएल शैलेंन्द्र शुक्ल नगर निगम रीवा से बतौर अधीक्षण यंत्री सेवानिवृत्त होने के उपरांत 31 जुलाई 24 तक काम पर बने रहेंगे। श्री शुक्ल को लगभग डेढ़ माह पूर्व 15 मार्च 24 को मुख्य अभियंता के समकक्ष मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी में उप परियोजना संचालक के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
लेकिन 30 अप्रैल को नगर निगम रीवा एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रीवा एवं शहडोल में अधीक्षण यंत्री के पद से श्री शुक्ल के सेवानिवृत्त हो जाने के उपरांत 2 मई को मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव द्वारा नये आदेश जारी किया गया है जिसमे श्री शुक्ल को सेवानिवृत्त के उपरांत 31 जुलाई 24 तक के लिए मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड में पे-माइनस पेंशन के सिद्धांत पर उप परियोजना संचालक तकनीकी के पद पर अस्थाई रूप से संविदा पर पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि श्री शुक्ल नगर निगम रीवा में काफ़ी समय तक आयुक्त भी रहे तथा अधीक्षण यंत्री रहते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, वाटर सप्लाई, स्वच्छता मिशन में उत्कृष्ट कार्य किए जिसमें उन्हें भोपाल और दिल्ली में अवार्ड भी मिला। रीवा और शहडोल संभाग के अधीक्षण यंत्री रहते हुए श्री शुक्ल ने नगरीय निकाय के विकास कार्यों को गति प्रदान की। उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें उप परियोजना संचालक तकनीकी परियोजना प्रबंधन इकाई अर्बन डेवलपमेंट कंपनी भोपाल बनाया गया है।