रीवा.खौफ अपराधी पुलिस की नाक में दम करके रखे हुए हैं, आए दिन लूट, हत्या व चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है। बावजूद इसके अब तक कई घटनाओं के अपराधियों तक उसके हाथ नहीं पहुंच सके हैं। चोरहटा थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते गोड़हर मोड़ के पास युवक की निर्मम हत्या के आरोपी अब तक पुलिस पहुंच से दूर हैं। धिरमा नाले के पास मिले कंकाल की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। समान थाना क्षेत्र के वीटू मॉल के सामने बिजली विभाग के कर्मचारी पर गोली चलाने वाले आरोपी भी फरारी में हैं।
लूट की घटनाओं की बात करें तो शहर के विश्वविद्यालय थाना के साथ ही रायपुर कर्चुलियान, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुई आधा दर्जन लूट की घटनाओं का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। इसी तरह बीती रात समान थाना क्षेत्र के जिउला में सर्राफा व्यापारी के साथ चार पहिया वाहन में सवार आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी की बाइक के सामने वाहन लगाकर पहले तो उसकी बेदम पिटाई की फिर लाखों के आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस नाकेबंदी करती रही लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जा सके। शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। न केवल चोरी, बल्कि लूट, हत्या की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।
कई अंधी हत्याओं की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीहर नदी में हाथ-पैर बंधी लाश मिली थी जिसकी पहचान ही पुलिस नहीं कर सकी। इसके साथ ही चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर मोड़ में आरओबी के पास खुले मैदान में युवक का बेरहमी से हत्या कर फेंका गया शव मिला। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे इन घटनाओं का खुलासा पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है।
हीरालाल हत्याकांड मामला
शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर मोड़ के समीप रेलवे की खाली जमीन पर लहूलुहान हालत में बीते सप्ताह रविवार की सुबह हीरालाल कोल पिता जानकी कोल 45 वर्ष निवासी खैरा पुरानी बस्ती थाना चोरहटा का शव मिला था। आरोपियों ने गला रेतने के साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी काटा था। चोरहटा पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया कि घटना को लेकर क्षेत्र के कई संदेहियों को पुलिस ने उठाया, जिन्हें केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे अपनी जेब मोटी की गई। बहरहाल पुलिस अब तक हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे अब भी हीरालाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है।
दिनदहाड़े लूट की घटनाओं से दहशत में लोग
बाइकर्स गैँग के साथ ही अब चार पहिया वाहन से भी अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लगातार बढ़ते मामलों से लोग दहशत में हैं। बाइक सवार दंपतियों के साथ पिछले माह बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था तो वहीं 29 अप्रैल सोमवार की शाम सर्राफा व्यापारी के साथ जिउला में एक्सयूवी 500 सवार बदमाशों द्वारा की गई वारदात में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूट कर डाली। घटना में घायल सर्राफा व्यापारी को उपचार क लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्राफा व्यापारी अपने मंगलेश्वर सोनी निवासी जिउला तनिष्क ज्वेलर्स के संचालक हैं। वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी बाइक के आगे अपना चार पहिया वाहन खड़ा कर दिए, जब तक वो कुछ समझ पाते कार से उतरे बदमाश उनके साथ मारपीट करने लगे और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए। झोले में नकदी और जेवरात थे।
=8 अप्रैल को गढ़ थाना क्षेत्र में बाड़े से 40 बकरिया चोरी
=14 अप्रैल को रायपुर कर्चुलियान थाना के चोरगढ़ी के पास बाइक सवार दंपत्ति से हाईवे में लूट
=18 अप्रैल को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीहर नदी में हाथ पांव बधे युवक की लाश मिली
=21 अप्रैल को चोरहटा थाना क्षेत्र के गोडहर मोड़ आरओबी के पास युवक की हत्या
=22 अप्रैल समान थाना क्षेत्र के वीटू माल के बाद गोली लगने से बिजली कर्मचारी घायल
=24 अप्रैल को जवा थाना क्षेत्र के सितलहा में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या