इन दिनों चार पहिया वाहनों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, एक दूसरे का मार्केट खत्म करने चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल लांच कर रही है। वही टाटा कंपनी की सभी गाड़ी 5 सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और लोग सबसे ज्यादा इस गाड़ी पर भरोसा भी करती र्है। वहीं इन दिनों जो नई खबर निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार अब टाटा ने Tata Altroz को नए लुक के साथ लॉन्च करके फिर से मारुति कंपनी से लेकर हुंडई के करता तक को धूल चटाने के लिए आ रही है।
बता दें कि टाटा कंपनी ने नई Tata Altroz में ग्राहको के लिए कुछ नए फीचर्स दिए हैं, इसकी कीमत के अनुसार इन फीचर्स को अच्छा माना जा रहा है। ग्राहकों के लिए फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्सए फ्रट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स और पावर एंटीना जैसे कई बड़े फीचर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।
वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो ग्राहकों को इसमें पेट्रोल इंजन में 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है जबकि डीजल इंजन में आपको 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। इसकी कीमत को लेकर हालांकि फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिल रही है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत कीमत 7-8 लाख रुपए हो सकती है।
००००००००००