You will be surprised to see this incarnation of TATA NANO SUV:भारतीय बाजार में चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए एक के बाद एक नए मॉडल लांच कर रही हैं। हालत यह हैं कि जैसे ही किसी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी का एक मॉडल लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगता है तो उसको कमजोर करने के लिए दूसरी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी नया विकल्प तैयार कर उसे मार्केट में लॉन्च कर देती है।
TATA NANO EV RATE:
इन दोनों चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियों के बीच में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। कम खर्चे में अधिक से अधिक फीचर्स और धांसू लुक के साथ वाहनों को लांच किया जा रहा है जो एक दूसरे को मार्केट में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक वहां चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा का चर्चाओं में है।
Tata nano new model:
जी हां हम बात कर रहे हैं टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की, हालांकि यह नाम पहले अपने सुन रखा होगा लेकिन जिस नए अवतार के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा है उसे देखकर या लग रहा है कि इसके मार्केट में आते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे।
इस EV CAR के फीचर्स के बारे में बताया जाये तो टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार में आपको एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का TOUCH SCREEN इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला SOUND SYSTEM, पावर स्टीयरिंग, POWER WINDOW, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, AC, FRONT POWER WINDOW, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और REMOTE LOCKING जैसे कई सारे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
बताया गया कि जो नया मॉडल लांच होने जा रहा है उसमें एक बार इसे चार्ज करने पर या ₹315किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वही इसकी स्पीड 170 kmph हो सकती है।