Facilities for heart patients will increase in the district hospital: शहर में सुपर स्पेशलिटी के हृदय रोग विभाग में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। जिससे अब मरीजों को बाहर उपचार के लिए नहीं भटकना पड़ता है। इसी क्रम में अब जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि हाल में हृदय रोगियों की जांच के लिए आधुनिक मशीन भेजी गई है जिसका स्टालेशन शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मरीजों की जांच भी शुरू कर दी जाएगी। बताया गया कि यह मशीन शासन स्तर से अस्पताल प्रबंधन को हृदय रोगियों के लिए मिली है। इस मशीन को ट्रेड मिल टेस्ट मशीन (टीएमटी) कहते हैं, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। इस मशीन की मांग शासन से हृदय रोगियों की जांच के लिए की गई थी। जिसके बाद शासन स्तर से उक्त मशीन को उपलब्ध कराया गया है। बताया गया कि अभी तक जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए केवल ईसीजी टेस्ट की सुविधा ही उपलब्ध है। अब इस मशीन के आने के बाद टीएमटी टेस्ट मरीजों का हो सकेगा, जो काफी उपयोगी होगा।
क्या है टीएमएटी टेस्ट
टीएमटी परीक्षण समग्र हृदय स्वास्थ्य का आंकलन करने के लिए एक मूल्यांकन प्रक्रिया है। इस परीक्षण के दौरान रोगियों का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाता है कि वे अनियमित हृदय ताल या हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी का अनुभव करने से पहले ट्रेडमिल पर कितनी दूर तक दौड़ सकते हैं।
इसलिए टेस्ट आवश्यक
हृदय के कार्य के मूल्यांकन सहित विभिन्न कारणों से हृदय के लिए टीएमटी टेस्ट कराया जा सकता है। यह अक्सर मधुमेह के उन रोगियों के लिए सुझाया जाता है जिन्हें इसके विकसित होने का खतरा हो सकता है। हृदय संबंधी समस्याएं, इसके अतिरिक्त हृदय रोगों के इतिहास वाले या हृदय संबंधी उपचार करा चुके व्यक्तियों को भी टीएमटी परीक्षण कराने की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा हृदय की मांसपेशी या वाल्व की समस्याओं की पहचान करना, हृदय को रक्त की आपूर्ति की पर्याप्तता का आंकलन करना, हृदय द्वारा रक्त पंप करने की दक्षता का मूल्यांकन करना, कोरोनरी धमनी रोगों के लक्षणों का निदान करने के लिए जांच कराई जाती है।
नहीं हैं हृदय रोग विशेषज्ञ
बता दें कि जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए उपचार सुविधाएं तो बढ़ाई जा रही हैं लेकिन यहां कोई हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। हालांकि इसके लिए शासन से पत्राचार किया गया है लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया गया कि तीन चिकित्सकों को टीएमटी टेस्ट के लिए ट्रेनिंग सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दिलाई जा रही है।
6 हृदय रोगियों के उपचार सुविधाओं के विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। टीएमटी टेस्ट जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए मशीन आ गई है, इसे स्टॉल किया जा रहा है।
डॉ. एमएल गुप्ता सिविल सर्जन जिला अस्पताल।