लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोटिंग संपन्न हुईं। दूसरे फेज में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान हुआ. साल 2019 में इन 88 सीटों में से बीजेपी को 52 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं. इसके अलावा शिवसेना और जेडीयू को चार-चार और 10 सीटें अन्य के खाते में गईं थीं. दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं।
इस चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्रदेश के 6 लोकसभा सीट पर 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 67.16% और सबसे कम रीवा सीट पर 48.67% मतदान हुआ है।
शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह रहा
दमोह 56.18%
होशंगाबाद 67.16%
खजुराहो 56.44%
सतना 61.17%
टीकमगढ़ 59.79%
रीवा 49.50%