सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में गंभीर रोगों का सफलतापूर्वक
उपचार किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के प्रदेश प्रभारी डॉ अरविंद गढ़वाल ने
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का निरीक्षण किया। डॉ गढ़वाल ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान
कार्ड के माध्यम से रोगियों को दी जा रही उपचार सुविधाओं तथा आयुष्मान मित्रों के कार्यों
की जानकारी ली।
डॉ गढ़वाल ने आयुष्मान के नोडल अधिकारियों एवं आयुष्मान मित्रों के
कार्यों की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की। मौके पर उपस्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के
अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों में आयुष्मान योजना में कई
समस्याएं आ रही हैं।
कई गंभीर रोगों का उपचार आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं
है जिसे शामिल किया जाना आवश्यक है। अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट में आने
वाले ऐसे मरीज जिनका प्रिऑथ अप्रूवल नहीं है उन्हें अप्रूव कराया जाए। निरीक्षण के समय
डॉ प्रीतम सिंह, डॉ नीरज पटेल तथा अन्य चिकित्सक एवं तकनीशियन उपस्थित रहे।