रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में पढ़ाने के लिए अतिथि विद्वानों की नये सिरे से नियुक्ति हो सकती है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र ही सूचना जारी कर सकता है। इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर पहले से यूटीडी में पढ़ा रहे अतिथि विद्वानों में आक्रोश पनपने लगा है। अतिथि विद्वानों की माने तो देश की सर्वाेच्च अदालत व मप्र उच्च न्यायालय के आदेश हैं, जिसमें पहले से कार्यरत् अतिथि विद्वानों के रहते नये सिरे से नियुक्ति विज्ञापन नहीं करने के लिए संस्थानों को रोका गया है। सम्भावना है कि विश्वविद्यालय की इस कार्यवाही के विरोध में शीघ्र ही यूटीडी के अतिथि विद्वान अपनी आपत्ति दर्ज करायेेंगे।
nn
nn
nजानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र 2023-24 के लिए नये सिरे अतिथि विद्वानों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया अपनाने जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय नियमित पद व स्ववित्तीय मद के मिलाकर 135 पदों पर आवेदन प्राप्त करेगा। यदि विश्वविद्यालय कार्यवाह पूरी करता है तो आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर साक्षात्कार होगा, जिसके बाद विश्वविद्यालय अतिथि विद्वानों की नई सूची जारी करेगा।
n
nn
nn
nपहले भी प्रस्तावित हो चुकी है कार्यवाही
nगौरतलब है कि इसके पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्यवाही प्रस्तावित की जा चुकी है। लगभग हर बार अतिथि विद्वानों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन की इस कार्यवाही का कड़ा विरोध जताया गया। अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक बार फिर विश्वविद्यालय का गलियारा विरोध का अखाड़ा बनने जा रहा है, जिसकी झलक अगले दो-चार दिन में देखने को मिल सकती है।
n०००००००००००००