रीवा। राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा है। राशिके द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्र बैठे थे, जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 5वीं का परिणाम 90.69 प्रतिशत रहा, जबकि 29.60 प्रतिशत छात्रों का परिणाम ए प्लस रहा। ऐसे ही, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 विगत वर्ष के परिणाम की तुलना में हुआ सुधार विगत वर्ष की तुलना में 5वीं, 8वीं के परिणाम में सुधार हुआ। छात्र उत्तीर्ण हुए, जो कुल छात्र संख्या का 86.85 प्रतिशत है। इसमें से 35.85 प्रतिशत छात्रों का परिणाम ए प्लस रहा। कक्षा 8वीं के परिणाम में जिले को प्रदेश स्तर पर 41वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, कक्षा 5वीं के परिणाम में रीवा जिला 40वें स्थान पर रहा। गौरतलब है कि सत्र 2023-24 की यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर राज्य शिक्षा केंद्र ने कराई थी। विगत 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन हुआ था। सत्र 2022-23 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में 5वीं का परिणाम विगत वर्ष 82.47 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार, गत वर्ष 8वीं के 76.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। इसके बावजूद इस वर्ष प्रदेश स्तर की मेरिट में जिला दोनों ही कक्षाओं में काफी पिछड़ा रहा। अतः प्रदेश की मेरिट सूची के टॉप टेन में स्थान बनाने अभी रीवा जिले के शिक्षा अधिकारियों को और मेहनत करनी होगी।
अनिरुद्ध को मिले 82.2 प्रतिशत
अंक: राशिके द्वारा जारी परिणाम में निरालानगर स्थित सरस्वती विद्यालय के 5वीं के छात्र अनिरुद्ध प्रसाद कोरी को 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।अनिरुद्ध को 400 में से 330 अंक मिले हैं। अनिरुद्ध के इस परिणाम को लेकर पिता योगेश्वर प्रसाद वर्मा, माता अभिलाषा कोरी, विद्यालय प्रबंधन व अन्य इष्टजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
शत-प्रतिशत रहा गायत्री स्कूल का परिणाम
राशिके द्वारा योषित परिणाम में विंध्य विहार कॉलोनी स्थित गायत्री स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बताया गया कि विद्यालय की 5वीं की छात्रा प्रिंसी भारती को 90 प्रतिशत, रश्मि मिश्रा को 89 प्रतिशत, दिव्यांशी को 88 व प्रिंसी को 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। ऐसे ही, 8वीं की छात्रा उमा तिवारी ने 92 प्रतिशत, यशजीत सिंह १० प्रतिशत व प्रियांशी तिवारी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। अन्य छात्रों का परिणाम भी अच्छा रहा। छात्रों की इस सफलता पर प्राचार्य गणेश तिवारी, शिक्षक दीपक यादव, विश्वनाथ सहित अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
अंशिका को मिले 491 अंक
जेलमार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा 8वीं की छात्रा अंशिका चतुर्वेदी को 81.9 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। अंशिका पूर्णांक 600 में से 491 अंक मिले हैं। अंशिका की इस सफलता पर बाबा कृपा शंकर चतुर्वेदी, बड़े पिता राजेश नीलम चतुर्वेदी, पिता राकेश व माता वंदना चतुर्वेदी सहित अन्य परिजनों व विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया है।