शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर मोड़ के समीप रेलवे की खाली जमीन पर एक युवक का शव लहुलुहान हालत में रविवार को मिलने से हड़कंप मच गया। आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी से युवक की जान ली है। मृतक के शरीर के परीक्षण में गुप्तांग कटा मिला साथ ही धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले। घटना की जानकारी चोरहटा पुलिस को सुबह करीब 11.30 बजे मिली। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए है। पहले तो मृतक की शिनाख्तगी को लेकर पुलिस परेशान हुई, लेकिन एक घंटे बाद युवक की पहचान हो सकी। मृतक की शिनाख्त हीरालाल कोल पिता जानकी
कोल 45 वर्ष निवासी खैरा पुरानी बस्ती थाना चोरहटा के रूप में की गई है। चोरहटा पुलिस ने घटना के बाद कुछ संदेहियों को अपनी कस्टडी में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव जिस स्थान पर मिला वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित एक झोपड़ी के पास पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। चर्चा है कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस ने शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौप दिया है। अज्ञातआरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
अपनी बहन के साथ रहता था मृतक : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हीरालाल अपनी बहन के साथ खैरा में रहता था। शनिवार की सुबह वह घर से खाना खाकर निकला था। मृतक चोरहटा क्षेत्र में स्थित शराब के वेयर हाउस में मजदूरी करता था। मृतक की बहन ने बताया कि उसकी कुछ दिनों से तबियत खराब थी, बीतेदिन खाना खाकर घर से निकला था, रात को घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस से पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
दो शादियां की फिर भी था अकेला
बताया गया कि मृतक की दो शादियां हुई थी, पहली शादी के बाद पत्नी ने उसे छोड़ दिया था, इसके बाद जब दूसरी शादी हुई तो वह महिला भी उसके साथ ज्यादा दिन तक नहीं रही। युवक की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है, उसे लेकर आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त रही। कुछ अवैध संबंध को लेकर पूरी घटना होने का कयास लगाते रहे तो कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जाहिर करते रहे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में शामिल आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है।
युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, संदेहियों से चल रही है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएगे।
विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा